
बिलरियागंज सामुदायिक केन्द्र पर घूसखोरी थमने का नाम नही ले रही है
बिलरियागंज सामुदायिक केन्द्र पर घूसखोरी थमने का नाम
नही ले रही है
घनश्याम प्रजापति ब्यूरो चीफ़
(उत्तर शक्ति)आज़मगढ़
बिलरियागंज/ आजमगढ़ (उत्तर शक्ति)स्थानीय नगर पालिका परिषद बिलरियागंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज में 9 वर्षों से तैनात स्टाप नर्स संगीता गौतम व एक अंगूठाछाप व्यक्ति मोहम्मद ताहिर पुत्र अबुजैस जो फातिमा हास्पिटल का संचालक है।इन दोनों के मिली भगत से उतर प्रदेश सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए उच्चतम सेवा के बावजूद सिर्फ कमीशन खोरी के चक्कर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ सतीश चन्द्र के शह पर मरीजों को फातमा हास्पिटल पर जबरन भेजे जाने के संदर्भ में अरविंद गुप्ता पुत्र स्वर्गीय राम सुरत गुप्ता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर हास्पिटल के बारे अवगत कर बताया। कि संगीता गौतम 9 वर्षों कार्यरत हैं साथ ही इनको रहने के लिए एक सरकारी क्वार्टर मिला है।जो कोई अमित को तीन हजार रूपए में भाड़ा पर दिया गया है। वहीं संगीता गौतम ने मरीजों को डरा धमका कर उनको प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाता है।और मनमाफिक पैसा वसूला जाता है।जिसमे अरविंद गुप्ता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई। वहीं बिगत दिनों पूर्व विन्दवल की आशा लक्ष्मी देवी ने बताया कि मैं रंजना देवी की डिलीवरी लेकर सुबह आई थी और नार्मल डिलीवरी करवाने के लिए मै यहां आई थी और मैडम द्वारा इलाज शुरू किया गया।जब हालत गंभीर होने लगी तो मैंने अपने पेसेंट रेफ़र करने लिए कहा कि
मैं कही और ले जाउगी लेकिन इन्होंने रेफ़र करने में देरी की। और दवा के लिए पांच सौ रुपए भी लिया और मरीज को मांगा गया कि हमें दे दिजिए लेकिन नहीं दिया गया।वहीं मरीज के पति द्वारा बताया गया कि मेरी पत्नी को डिलीवरी में हालत गंभीर होने पर नहीं दे रही थी छुट्टी
जिसमें आशा लक्ष्मी देवी द्वारा काफी हो हल्ला करने के बाद डॉक्टर ने उक्त महिला का आपरेशन करके बाहर निकाला यह हाल है ।सामुद्रिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज का यही हाल रहा तो कौन मरीज आयेगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इस पर
क्षेत्रीय राज नेताओ को इस विषय पर सोचना होगा कि मरीज सरकारी अस्पताल में जाये या तमाम खुले डिलीवरी हास्पिटलो पर लूट -पाट चलता रहे।