
बीईओ ने स्कूल चलो अभियान रैली को दिखाई हरी झंडी
बीईओ ने स्कूल चलो अभियान रैली को दिखाई हरी झंडी
धर्मेन्द्र कुमार शर्मा संवाददाता
12 अप्रैल 2024
बदलापुर जौनपुर(उत्तर शक्ति
कंपोज़िट विद्यालय ऊदपुर गेल्हवा पर खंड शिक्षा अधिकारी शिखा मिश्रा ने स्कूल चलो अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।वही विद्यालय के शिक्षकों की मौजूदगी में बच्चो ने ढोल तथा बाजे के साथ स्कूल चलो अभियान की रैली निकालकर अभिभावकों को जागरूक किया। रैली के दौरान बीईओ ने कहा कि शिक्षा से ही समाज और देश का विकास होता है, बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा सरकारी विद्यालयों में निःशुल्क शिक्षा के साथ साथ मध्यान भोजन और आपके बच्चों के यूनिफॉर्म के लिए डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खाते में 1200 भेजा जाता है।इसलिए अपने बच्चों का नामांकन परिषद विद्यालयों में जरूर करवाएं।वही कंपोजित विद्यालय उदपुर गेल्हवा की सहायक अध्यापिका डॉ यामिनी सिंह के द्वारा अभिभावको से बच्चों का नामांकन शत प्रतिशत सरकारी स्कूल में कराने के लिए जागरूक किया। उक्त अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई बदलापुर के अध्यक्ष डॉ.सुधीर कुमार सिंह ,एआरपी उमेश दूबे,राज भारत मिश्र,राकेश पाल,सुभाष गुप्ता एवम् सुमन सिंह,दया शंकर यादव सहित विद्यालय परिवार के समस्त अध्यापक गण सहित आगनवाड़ी कार्यक़त्री व अन्य लोग उपस्थित रहे।