
जौनपुर:अनजान कारणों से लगी आग में नगदी समेत गृहस्थी का सामान जलकर हुआ राख
जौनपुर:अनजान कारणों से लगी आग में नगदी समेत गृहस्थी का सामान जलकर हुआ राख
सुजानगंज, जौनपुर (उत्तरशक्ति) । सुजानगंज जौनपुर क्षेत्र के पूरा रामसहाय कोटिला ग्राम सभा में आज मध्य रात्रि के करीब गब्बर गौड़ पुत्र राज कुमार गौड़ के रीहायसी मडहे में अनजान कारणों से लगी आग में गृहस्थी के सामान के साथ सोने की बाली, मंगलसूत्र,दो जोड़ी पांव के पायल, दश हज़ार नगद जलकर राख हो गया जिसकी जानकारी देते हुए गब्बर गौड़ ने बताया की रात को हम लोग सो रहे थे रात्रि बारह बजे के करीब उजाला दिखा जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया गांव वालों की मदद से किसी प्रकार आग पर काबू पाया गया तब तक सब कुछ चलकर राख हो चुका था।





