
जौनपुर:जलालपुर में आग से झुलसी बालिका, पुलिस अधीक्षक ने सदर अस्पताल पहुँचकर जाना हालचाल
जौनपुर:जलालपुर में आग से झुलसी बालिका, पुलिस अधीक्षक ने सदर अस्पताल पहुँचकर जाना हालचाल
जौनपुर ( उत्तरशक्ति )। थाना जलालपुर क्षेत्र के अंतर्गत एक छोटी बालिका के दुर्घटनावश आग में गिरने से उसके चेहरे के झुलसने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल संज्ञान लिया।
पुलिस अधीक्षक स्वयं सदर अस्पताल जौनपुर पहुँचे, जहाँ उन्होंने पीड़ित बालिका का निरीक्षण किया तथा चिकित्सकों से उसके उपचार की स्थिति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने बच्ची से कुशलक्षेम पूछी और परिजनों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि पीड़ित बालिका के समुचित उपचार, सुरक्षा एवं आवश्यक सहायता में किसी भी प्रकार की कमी न होने दी जाए। पुलिस प्रशासन द्वारा पूरे प्रकरण पर लगातार नजर रखी जा रही है।





