
शाहगंज:मंसूर होमियो फार्मेसी का भव्य उद्घाटन डॉक्टर अनवर खान ने फीता काटकर किया
शाहगंज:मंसूर होमियो फार्मेसी का भव्य उद्घाटन डॉक्टर अनवर खान ने फीता काटकर किया
चंदन जायसवाल शाहगंज नगर संवाददाता
शाहगंज जौनपुर। शाहगंज तहसील अंतर्गत इमरानगंज में मंसूर होमियो फार्मेसी और वेलकम टेंट हाउस फारुकीया मदरसा के सामने का भव्य उद्घाटन होम्योपैथिक डॉक्टर अनवर खान ने फीता काटकर किया। होम्योपैथिक के जाने माने वरिष्ठ डॉक्टर अनवर खान ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस एरिया में होम्योपैथिक की दवा की क्लिनिक खुलने से यहां के लोगों को राहत मिलेगा ।क्योंकि इस एरिया में कोई भी होम्योपैथिक डॉक्टर की क्लीनिंग नहीं था ।उक्त अवसर पर उपस्थित लोगों में मौलाना राफे साहब, डॉक्टर वसीमुद्दीन साहब सरायमीर , साथ में मौजूद मंसूर अहमद ,अबू मोहम्मद, अदनान दानिश फतनपुर ,राशिद प्रधान , जाकी राशिद मास्टर बद्दोपुर, कमाल अलीमसलीम , पत्रकार अब्दुल कयूम ,पत्रकार चंदन जायसवाल ,सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे अंत में आए हुए सभी लोगों का आभार डॉक्टर सैफुल्लाह बद्दोपुर ने व्यक्त किया ।






