
जौनपुर:हिंदू मुस्लिम एकता मंच पर सम्मानित की गई भारत प्रेस क्लब की नगर अध्यक्ष महिला विंग मुस्कान मौर्य
जौनपुर:हिंदू मुस्लिम एकता मंच पर सम्मानित की गई भारत प्रेस क्लब की नगर अध्यक्ष महिला विंग मुस्कान मौर्य
जौनपुर ( उत्तरशक्ति )। शहर की बड़ी मस्जिद स्थित हजरत उमर शाह के उर्स मुबारक के मौके पर एक हिंदू मुस्लिम एकता मंच बनाया गया था । जहां पर खादिम ए आस्ताना मास्टर मिराज ने भारत प्रेस क्लब की नगर अध्यक्ष मुस्कान मौर्य को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
वहीं मुस्कान मौर्य का कहना था कि गंगा जमुनी की तहजीब आज भी हमारे जनपद में कायम है। इसी लिए हमारे जिले को शिराजे हिन्द के खिताब से पुकारा जाता है। मुस्कान मौर्य शिक्षा के क्षेत्र में हर संभव अपने प्रयास से छात्र, छात्राओं को जागरूक करती रहती है।
वाराणसी मंडल अध्यक्ष डॉ. इम्तियाज अहमद, जौनपुर जिला अध्यक्ष रियाजुल हक, जिला महामंत्री शब्बीर हैदर अम्मार,नगर उपाध्यक्ष मोहम्मद हारून, आदि





