
शाहगंज,जौनपुर:नगरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त : एडीएम
शाहगंज,जौनपुर:नगरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त : एडीएम
विशाल सोनी शाहगंज तहसील संवाददाता
शाहगंज,जौनपुर (उत्तरशक्ति)।नगर क्षेत्र के नागरिकों को शुद्ध, स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उक्त बातें सोमवार दोपहर नगर पालिका परिषद शाहगंज में औचक निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (राजस्व) अजय कुमार अम्बष्ट ने प्रेस वार्ता में कहीं।
एडीएम ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में स्थित सभी पानी की टंकियों के जल के नमूने जांच के लिए भेजने के निर्देश दे दिए गए हैं, ताकि आमजन को शुद्ध पेयजल सुनिश्चित किया जा सके। इस संबंध में नगर पालिका परिषद शाहगंज के अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।
इसके पूर्व एडीएम अजय कुमार अम्बष्ट ने तहसील परिसर स्थित सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर वहां स्थापित अस्थायी रैन बसेरा का निरीक्षण किया। व्यवस्थाएं संतोषजनक पाए जाने पर उन्होंने अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी की प्रशंसा भी की।
एडीएम के औचक निरीक्षण से तहसील व नगर पालिका कार्यालयों में हड़कंप की स्थिति बनी रही और अधिकारी-कर्मचारी सतर्क नजर आए।
गौरतलब है कि हाल ही में बेंगलुरु में दूषित पेयजल के सेवन से दर्जनों लोगों की मौत और सैकड़ों के बीमार होने की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इसी पृष्ठभूमि में देशभर में शुद्ध पेयजल की मांग और जागरूकता तेज हुई है। इसी के मद्देनज़र शाहगंज में भी प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए जल गुणवत्ता की जांच सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया है।








