
जौनपुर डेंटल क्लिनिक का हुआ भव्य उद्घाटन
जौनपुर डेंटल क्लिनिक का हुआ भव्य उद्घाटन
जौनपुर ( उत्तरशक्ति ) । शहर के शाहगंज पड़ाव स्थित निकट तन्दूरी दरबार के बगल में जौनपुर डेंटल क्लिनिक का भव्य उद्घाटन हुआ। जनपद के अनुभवी डा० सुफियान अहमद ,डेन्टल सर्जन बी. डी. एस., एम. आई. डी. ए. ने सबसे पहले होली बुक कुरान पाक की तिलावत के बाद समाजसेवी इकबाल अहमद ने फीता काटकर क्लिनिक में प्रवेश किया l साथ में ही डा. साहब की वालिदा भी मौजूद रही क्योंकि हर बेटे को अपने वालिद, वालिदऐन की दुआ की बहुत शक्त जरूरत होती है l वहां मौजूदसुविधायें- बिना दर्द के दाँत निकालना,दाँत के रंग का मसाला भरना ,टेढ़े-मेढ़े दाँतों को सुन्दर बनाना,जबड़े की हड्डी में नकली दाँत लगाना,बत्तीसी लगाना (complete Denture),काउन (कंप) एवं ब्रिज लगवाने की सुविधा,दाँतों का एक्स-रे (Digital X-Ray),बच्चों के मुख एवं दाँतों से सम्बन्धित सभी,रोगों का इलाज,दाँतों की ब्लीचिंग,दाँतों की सफाई व रख-रखाव,पायरिया का इलाज,आधुनिक मशीनों द्वारा बिना दर्द के दाँतों की नसों का इलाज (RCT),कीड़े लगे दाँतों में दाँत के रंग की लेजर फिलिंग, गुटखे द्वारा बन्द मुँह का सफल एवं सम्पूर्ण इलाज किया जाता है। डॉ.सुफियान अहमद के निमंत्रण पर रभारत प्रेस क्लब जनपद जौनपुर की टीम उपस्थिति रही। वाराणसी मंडल अध्यक्ष डॉ. इम्तियाज अहमद, जिला अध्यक्ष रियाजुल हक, वरिष्ठ जिला महामंत्री शब्बीर हैदर अम्मार, नगर उपाध्यक्ष मोहम्मद हारून, कन्हैया मौर्य, डॉ.वकील नजीर इण्टर कालेज के फाउंडर डॉ. वकील अहमद, की मौजूदगी रही वही शिक्षक मास्टर मोहम्मद सलीम आदि लोग उपस्थित रहे।
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
















