
जौनपुर के बड़ागांव में मौला अली का जन्मोत्सव: भव्य महफिल का आयोजन, देश भर से आए शायर
जौनपुर के बड़ागांव में मौला अली का जन्मोत्सव: भव्य महफिल का आयोजन, देश भर से आए शायर
मोहम्मद आसिफ ( संवाददाता :बड़ागांव, शाहगंज)
शाहगंज,जौनपुर (उत्तरशक्ति) l क्षेत्र के बड़ागांव में शनिवार को मौला अली का जन्मोत्सव ‘जश्न-ए-खालिके नहजुल बलागा हज़रत अली अस.’ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस्लामिक महीने रजब की 13 तारीख को इस अवसर पर बड़ागांव स्थित चहार रौज़ा प्रांगण में एक भव्य महफिल का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान मोहम्मद अजहर ने की। मौलाना सैयद आरज़ू हुसैन आब्दी ने तिलावते कुरआन पाक से महफिल का आरंभ किया। बबलू इलेक्ट्रीशियन द्वारा पूरे प्रांगण को सुसज्जित लाइटों से सजाया गया था। कार्यक्रम का संचालन सैय्यद परवेज़ मेहंदी सहर अर्शी ने किया।
चहार रौज़े के इंतजामकार हसन मेहंदी ने बताया कि इस महफिल का इतिहास कई दशकों पुराना है। प्राचीन काल में जब आधुनिक सुविधाएं नहीं थीं, तब भी यह आयोजन लैंप और लालटेन की रोशनी में किया जाता था। इस्लामी संस्था सदरे हुसैनी मिशन के अध्यक्ष सैय्यद जीशान हैदर कार्यक्रम के संरक्षक रहे।
मोहम्मद हुसैन इंटर कॉलेज के प्रबंधक सैयद तनवीर हुसैन मुख्य अतिथि थे। विशिष्ट अतिथियों में सैयद हसन अब्बास, मौलाना सैयद शौकत रिजवी, बड़ागांव के इमाम-ए-जुमा मौलाना सैयद आज़्मी अब्बास और मौलाना इजाज मोहसिन मंचासीन रहे।
महफिल में देश के अलग-अलग हिस्सों से आए दर्जनों शायरों और कवियों ने हज़रत अली अस. की शान में कसीदे पढ़े और खूब वाहवाही बटोरी। उपस्थित अतिथियों के लिए जलपान समेत अन्य व्यवस्थाएं भी उपलब्ध थीं।
इस जश्न में समीम हैदर, वारिस टेंट हाउस के संचालक मोहम्मद वारिस हाशमी, जिला पंचायत सदस्य की उम्मीदवार (वार्ड नंबर 6) डॉक्टर धर्मेंद्र यादव, कमर अब्बास, रईस अहमद, ज़ाकिर हुसैन, मीसम खान, शाहबाज़ खान गुर्जर, जफर अब्बास, खुर्शीद हसन सहित हजारों हकीकतमंदों ने भाग लिया और आनंद लिया।




