
शाहगंज, जौनपुर:मंदिर में मूर्तियां खंडित करने पर ग्रामीणों में रोष, आरोपी गिरफ्तार
शाहगंज: जौनपुर:मंदिर में मूर्तियां खंडित करने पर ग्रामीणों में रोष, आरोपी गिरफ्तार
अब्दुल कयूम (संवाददाता बद्दोपुर: शाहगंज)
शाहगंज जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र में धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गोडिला स्थित रेलवे फाटक के पास राधा-कृष्ण मंदिर में स्थापित भगवान भोलेनाथ एवं भगवान श्रीकृष्ण की मूर्तियों को एक व्यक्ति द्वारा क्षतिग्रस्त कर माहौल को खराब करने का प्रयास किया गया। मामले की खबर लगते ही मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।
प्रभारी निरीक्षक केके सिंह ने हमराहियों के साथ पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटे रहे। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान भगेलू चौहान पुत्र बुद्धू चौहान निवासी ताखा पश्चिम शिवपुर थाना शाहगंज के रुप में हुई। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरु कर दी। पुलिस के अनुसार क्षेत्र में स्थिति शांतिपूर्ण है और कानून व्यवस्था पूरी तरह सामान्य बनी हुई है।




