
जौनपुर: मड़ियाहूँ पुलिस टीम द्वारा प्रतिबन्धित मांझा की बिक्री करने वाले 01 आरोपी को किया गया गिरफ्तार,
जौनपुर: मड़ियाहूँ पुलिस टीम द्वारा प्रतिबन्धित मांझा की बिक्री करने वाले 01 आरोपी को किया गया गिरफ्तार,
जौनपुर ( उत्तरशक्ति ) l थाना मड़ियाहूँ पुलिस टीम द्वारा प्रतिबन्धित मांझा की बिक्री करने वाले 01 आरोपी को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 21 रोल प्रतिबन्धित चाईनीज माँझा व 02 चाईनीज परेता बरामद l
थाना मडियाहूँ पुलिस टीम द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर रेलवे स्टेशन मडियाहूँ से दुकान मे चेकिंग के दौरान दिनांक 02.01.2026 प्रतिबन्धित मांझा बेचते हुए कृष्णा चौरसिया पुत्र मोहन लाल चौरसिया निवासी पीर जकरिया (गोला बाजार) थाना मडियाहूँ जौनपुर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0- 03/2026 धारा 223(बी)/293/125 BNS व 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है
।




