Take a fresh look at your lifestyle.

जेसीआई युवा जौनपुर की LGB का गठन संपन्न, नई ऊर्जा और सकारात्मकता के साथ संगठन को ऊँचाइयों पर ले जाने का संकल्प

0 71

 

जेसीआई युवा जौनपुर की LGB का गठन संपन्न, नई ऊर्जा और सकारात्मकता के साथ संगठन को ऊँचाइयों पर ले जाने का संकल्प

जौनपुर ( उत्तरशक्ति ) l जेसीआई युवा जौनपुर की लोकल गवर्निंग बॉडी (LGB) का गठन आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सभी सदस्यों की शत-प्रतिशत उपस्थिति ने संगठन की मजबूती और एकजुटता को स्पष्ट रूप से दर्शाया। इस अवसर पर उत्साह, सकारात्मकता और नई ऊर्जा का माहौल देखने को मिला, जो पहले कभी देखने को नहीं मिला।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष जेसी शिवेंद्र गुप्ता ने कहा कि संगठन में आज जो सकारात्मक सोच, अनुशासन और सक्रिय सहभागिता दिखाई दी है, वह अत्यंत प्रेरणादायक है। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी पदाधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करेंगे तथा जेसीआई युवा जौनपुर को एक नए और ऊँचे स्तर तक लेकर जाएंगे।

LGB गठन के दौरान संगठन के सभी सदस्यों को उनके-उनके दायित्व सौंपे गए।

उपाध्यक्ष पद पर जेसी अभिषेक मौर्य, जेसी अभिषेक बैंकर, जेसी शिखर माहेश्वरी, जेसी स्वतंत्र मौर्य एवं जेसी हर्षित केशरी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई।

डायरेक्टर पद पर जेसी सूर्यांक साहू, जेसी निखिल श्रीवास्तव, जेसी मोहित साहू, जेसी शैंकी प्रधान एवं जेसी गौतम सेठ को नियुक्त किया गया।

वहीं मीडिया इंचार्ज के रूप में जेसी आबिश इमाम सनी,जेसी राहुल प्रजापति,एवं जेसी सर्वेश सिंह को संगठन की मीडिया संबंधी जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।

इसके अतिरिक्त संयुक्त सचिव (Joint Secretary) पद पर जेसी शुभम साहू को नियुक्त किया गया।

इस अवसर पर फाउंडर प्रेसिडेंट जेसी आकाश केसरवानी एवं प्रेज़िडेंट 2025 जेसी अवनीश केसरवानी की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

पूरे कार्यक्रम का सुचारु एवं प्रभावशाली संचालन जेसी श्रेयश जायसवाल (सचिव) द्वारा किया गया, जिसकी सभी सदस्यों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।

अध्यक्ष जेसी शिवेंद्र गुप्ता ने कहा कि संगठन की यह नई टीम युवा नेतृत्व, सामाजिक सेवा एवं व्यक्तित्व विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करेगी। सदस्यों में दिखाई दे रहा जोश और समर्पण आने वाले समय में संगठन को नई पहचान दिलाएगा।

कार्यक्रम के अंत में सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ दी गईं तथा संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया गया।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow