
जौनपुर: प्रधान और उनकी पत्नी को मारपीट कर किया घायल, दो पर मुकदमा दर्ज
जौनपुर: प्रधान और उनकी पत्नी को मारपीट कर किया घायल, दो पर मुकदमा दर्ज
सरपतहां थाना क्षेत्र के अढ़नपुर गांव का मामला
जौनपुर (उत्तरशक्ति )। सरपतहां क्षेत्र के अढ़नपुर गांव में शुक्रवार की शाम अराजक तत्वों ने ग्राम प्रधान और उनकी पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर देख कर चिकित्सक ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने हमले के दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।
ग्राम प्रधान मनोज प्रजापति ने थाने में तहरीर देकर बताया कि गांव के ही विपिन सिंह पुत्र इंदर सिंह और विनय तिवारी पुत्र रामधारी तिवारी पुरानी रंजिश को लेकर अचानक घर पहुंचे। आरोप है कि उक्त लोगों ने गाली – गलौज और धमकी देते हुए उन्हें और उनकी पत्नी को लाठी डंडे और रॉड से बुरी तरह से मारपीट पर घायल कर दिया। इससे दोनों को गंभीर चोट आई है। इसके अलावा उनकी मोबाइल भी क्षतिग्रस्त कर दिए। पीड़ित ने थानाध्यक्ष से आरोपियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष यजुवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।







