
जौनपुर में फर्जी जमानतदारों पर पुलिस का बड़ा एक्शन तीन थानों में छापेमारी, 07 पेशेवर जमानतदार गिरफ्तार
जौनपुर में फर्जी जमानतदारों पर पुलिस का बड़ा एक्शन
तीन थानों में छापेमारी, 07 पेशेवर जमानतदार गिरफ्तार
फर्जी दस्तावेजों से अभियुक्तों की कराते थे जमानत, लंबे समय से थे सक्रिय
जौनपुर (उत्तरशक्ति)। जनपद में फर्जी व पेशेवर जमानतदारों के खिलाफ पुलिस ने बड़ा अभियान चलाते हुए 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव* व *ग्रामीण आतिश सिंह के पर्यवेक्षण में की गई।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर विभिन्न आपराधिक मामलों में जमानतदार बनते थे और लंबे समय से इस अवैध गतिविधि में संलिप्त थे। अभियान के तहत शाहगंज, खेतासराय व गौराबादशाहपुर थानों की पुलिस टीमों ने अलग-अलग तिथियों में कार्रवाई की।
शाहगंज थाना क्षेत्र से 02 गिरफ्तार
दिनांक 23 दिसंबर 2025 को थाना शाहगंज पुलिस टीम ने दो पेशेवर जमानतदारों को गिरफ्तार किया। इस संबंध में मु0अ0सं0 419/2025 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2) बीएनएस 2023 के तहत मुकदमा दर्ज है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में भगवान दास पुत्र घुरहू निवासी तियरी एवं रामअवतार पुत्र हीरालाल निवासी चोरसण्ड शामिल हैं।
खेतासराय पुलिस ने 03 को दबोचा
दिनांक 24 दिसंबर 2025 को थाना खेतासराय पुलिस ने तीन पेशेवर जमानतदारों को गिरफ्तार किया। इनके विरुद्ध मु0अ0सं0 253/2025 धारा 420, 467, 468, 120बी, 193, 199 भादवि के अंतर्गत मामला दर्ज है।
गिरफ्तार आरोपियों में फूलचन्द्र, लालजी (दोनों निवासी महरौडा) तथा सधरू उर्फ सधर निवासी खरगीपुर शामिल हैं।
गौराबादशाहपुर से 02 की गिरफ्तारी
दिनांक 25 दिसंबर 2025 को थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम ने दो पेशेवर जमानतदारों को गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ मु0अ0सं0 301/2025 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2) बीएनएस 2023 के तहत कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त गजराज पुत्र किच्छू एवं सुरेन्द्र नाथ पुत्र बुझारत बताए गए हैं।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जनपद में फर्जी दस्तावेजों व पेशेवर जमानतदारों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।







