
जौनपुर:विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाई
जौनपुर:विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाई
जौनपुर ( उत्तरशक्ति )। मीरगंज थाना के मोलनापुर गांव में एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना गुरुवार देर रात की है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतका की पहचान 28 वर्षीय ललिता के रूप में हुई है, जो मोलनापुर गांव निवासी विजय सरोज की पत्नी थीं।ललिता मूल रूप से सरायममरेज थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी चंद्रेश कुमार सरोज की पुत्री थीं। उनकी शादी कुछ वर्ष पहले विजय सरोज से हुई थी।
परिजनों और आसपास के लोगों के अनुसार, गुरुवार शाम भोजन करने के बाद ललिता अपने कमरे में सोने चली गई थीं। इसी दौरान उन्होंने घर के अंदर पंखे के कुंडे के सहारे फांसी लगा ली। शुक्रवार सुबह जब काफी देर तक ललिता के कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो परिजनों ने उन्हें आवाज लगाई। कोई जवाब न मिलने पर अनहोनी की आशंका हुई।आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए। किसी तरह दरवाजा खोलने पर परिजनों ने ललिता को फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। डायल पुलिस सहित स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ललिता की मौत हो चुकी थी।मृतका की डेढ़ वर्ष की एक छोटी बच्ची भी है।
पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले में आगे की आवश्यक कार्रवाई कर रही है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है।









