
जौनपुर:लाइन बाजार पुलिस टीम ने प्रतिबन्धित मांझा के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
जौनपुर:लाइन बाजार पुलिस टीम ने प्रतिबन्धित मांझा के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
जौनपुर ( उत्तरशक्ति ) l थाना लाइन बाजार पुलिस टीम ने प्रतिबन्धित मांझा के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार l प्रभारी निरीक्षक थाना लाइनबाजार के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 अरविन्द यादव चौकी प्रभारी टीडी कालेज मय हमराह पुलिस बल के साथ प्रतिबन्धित अवैध सेन्थिटिक धागा/ मांझा कुल 15 बण्डल के साथ एक अभियुक्त किशुन सोनकर पुत्र रामबाबू सोनकर निवासी रामनगर भडसरा थाना लाइनबाजार जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यावाही की जा रही है।