
जौनपुर:परिषदीय विद्यालयों क्रीड़ा प्रतियोगिता में मड़ियाहूं बना चैम्पियन, शाहगंज उप विजेता’
परिषदीय विद्यालयों क्रीड़ा प्रतियोगिता में मड़ियाहूं बना चैम्पियन, शाहगंज उप विजेता’
जिला स्तरीय खेलकूद में बच्चों ने हुनर व जज्बा दिखा जीती प्रतियोगिता’
जनपदीय खेलो मे बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, जीते पुरस्कार’
जौनपुर ( उत्तरशक्ति ) l परिषदीय विद्यालयों की दो दिवसीय 47 वीं जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चो ने अपना हुनर व जज़्बा दिखाया और प्रतियोगिता जीती। बी आर पी इन्टर कालेज के मैदान पर बृहस्पतिवार को दूसरे दिन समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक मड़ियाहूं डा. आर के पटेल रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने मुख्य अतिथि विधायक और विशिष्ट अतिथि, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अजीत प्रजापति व राष्ट्रीय महासचिव अपना दल पप्पू माली को बुके व स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया।
ओवर आल चैम्पियनशिप में 234 अंक प्राप्त कर तहसील मड़ियाहूं चैम्पियन बना, 141 अंक लेकर शाहगंज उप विजेता रहा। 82 अंक प्राप्त कर सदर तीसरे स्थान, 71 अंक प्राप्त कर बदलापुर चौथे स्थान पर, 57 अंक लेकर केराकत पांचवें स्थान व 41 अंक प्राप्त कर मछली शहर छठवें स्थान पर रहा।
अतिथियों ने विजयी प्रतिभागियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विधायक डा. आर के पटेल ने कहा कि खेल ही है जहां हार को सहज भाव से और जीत को पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार किया जाता है। खेलों में अपनी मेहनत के दम पर भविष्य संवारा जा सकता है। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिता से आने वाली पीढ़ी को खेलो में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है और उनमें देश के लिए कुछ करने का जज्बा भी पैदा होगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और पूरी आयोजन समिति को बधाई दी। इस अवसर पर कई आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।
अन्त में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने सफल आयोजन के लिए समस्त समितियो सहित सभी का आभार व्यक्त किया।
संचालन बीईओ रमेश चन्द्र पटेल, नूपुर श्रीवास्तव, शैलेश चतुर्वेदी, राम दुलार यादव ने किया। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेंद्र विश्वकर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी बसन्त कुमार शुक्ल, बीईओ अविनाश सिंह, उदयभान कुशवाहा, आनन्द प्रकाश सिंह, डीसी विशाल उपाध्याय, डीसी एमडीएम अरुण मौर्य, दुर्गा प्रसाद सिंह, सहित समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, विभिन्न प्राथमिक शिक्षक संघो के जिलाध्यक्ष सहित जिला व ब्लाक स्तर के पदाधिकारी, एसआरजी, एआरपी, जिला व्यायाम शिक्षक रवि चन्द्र यादव व राकेश यादव, प्रियंका सिंह, विन्ध्वासनि उपाध्याय, राजू सिंह, सै मो मुस्तफा, डा. संतोष तिवारी, शिवाकांत तिवारी, सुशील उपाध्याय आदि सहित शिक्षक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।









