
जौनपुर: हाईवे से ट्रकों को हटाया गया, कोहरे में दुर्घटना रोकने के लिए पुलिस टीम गठित
जौनपुर;हाईवे से ट्रकों को हटाया गया, कोहरे में दुर्घटना रोकने के लिए पुलिस टीम गठित
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर ( उत्तरशक्ति ) l घने कोहरे के कारण हाइवे पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सीओ प्रतिमा वर्मा के निर्देश पर थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव ने विशेष अभियान चलाकर सतहरिया हाई-वे पर अवैध रूप से खड़े भारी वाहनों को हटवाया lअभियान के तहत पुलिस ने वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाए ताकि वे कोहरे में भी स्पष्ट दिखाई दें साथ ही भारी वाहन चालकों को रात्रि में हाई-वे पर वाहनों को न खड़ा करने के लिए निर्देशित किया गया।थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव ने बताया कि हाइवे पर दुर्घटनाओं को रोकना और यातायात को सुचारू ढ़ंग से चले इसके लिए हाइवे पर खड़े वाहनों को हटवाने के लिए विशेष टीमें गठित की हैं। ये टीमें रात के समय हाइवे पर सक्रिय रहकर वाहन चालकों को जागरूक करेंगी और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करेंगी।हाई-वे के किनारे अस्थाई पार्किंग स्थल बनाए जा रहे हैं ताकि वहां खड़े करने के लिए सुरक्षित स्थान मिल सके। ट्रक और वाहन चालकों को अस्थाई पार्किंग में ही वाहन खड़ा करने और ड्रिपर जलाने के लिए निर्देशित किया गया है।इसके अलावा जगह-जगह ग्लो साइन बोर्ड लगाए जाएंगे ताकि वाहनों को गंतव्य स्थान तक पहुंचने पर असुविधा न हो। हाई-वे के किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों और दुकानों के सामने लगे अतिक्रमण को भी हटवाया गया यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को प्रोत्साहित किया जाएगा, जबकि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की है कि वे सावधानी से वाहन चलाएं और यातायात नियमों का पालन करें। कोहरे को देखते हुए अपनी गति को नियंत्रित रखें।






