
जौनपुर: स्कूल रेडीनेस फेज-1 के प्रथम बैच के प्रशिक्षण का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया शुभारंभ’
जौनपुर: स्कूल रेडीनेस फेज-1 के प्रथम बैच के प्रशिक्षण का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया शुभारंभ’
जौनपुर ( उत्तरशक्ति) l जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने रजा डी.एम. शिया इंटर कॉलेज के सभागार में स्कूल रेडीनेस फेज-1 प्रशिक्षण कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया। कार्यक्रम दो बैचों में आयोजित होना है, जिसमें प्रथम बैच के तहत मुफ्तीगंज, मुंगराबादशाहपुर, नगर क्षेत्र, रामनगर, रामपुर, शाहगंज, सिकरारा, सिरकोनी, सुईथाकला एवं सुजानगंज विकास खंडों के नोडल शिक्षण संकुल, आंगनबाड़ी, सुपरवाइजर तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां शामिल हुई। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप परिषदीय विद्यालयों में बाल वाटिका स्तर से ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की शुरुआत की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर 2025 से 31 मार्च 2026 तक संचालित होने वाला यह फेज बच्चों को प्री-प्राइमरी शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
डॉ. गोरखनाथ पटेल ने प्रेरित करते हुए कहा कि इतिहास गवाह है कि जिस देश के नौनिहाल बचपन से ही शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ जाते हैं, उसे विकसित होने से कोई नहीं रोक सकता।
कार्यक्रम में जिला समन्वयक प्रशिक्षण विशाल कुमार ने मुख्य अतिथि का बुके एवं अंगवस्त्र से सम्मान किया। प्रशिक्षण सत्र का संचालन डायट प्रवक्ता अमित कुमार, एसआरजी डॉ. कमलेश एवं अजय कुमार मौर्य ने किया।









