
जौनपुर: वृद्ध विधवा महिला का मकान दबंगों ने गिराया, पुलिस पर FIR न दर्ज करने का आरोप
जौनपुर: वृद्ध विधवा महिला का मकान दबंगों ने गिराया, पुलिस पर FIR न दर्ज करने का आरोप
दिनेश विश्वकर्मा
मीरगंज ,जौनपुर (उत्तरशक्ति) l मीरगंज थाना क्षेत्र के करियांव गांव में एक 65 वर्षीय विधवा महिला का मकान गांव के दबंगों द्वारा गिराए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता अनीशा बानो पत्नी स्व. नईमुद्दीन ने पुलिस अधीक्षक जौनपुर को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
प्रार्थना पत्र के अनुसार, पीड़िता का मकान अराजी संख्या 1020 पर पिछले लगभग 40 वर्षों से पक्का बना हुआ था और वह वहीं पर आबाद होकर रह रही थीं। घटना 9 दिसंबर 2025 दोपहर करीब 1 बजे की बताई जा रही है। आरोप है कि गांव के ही असलम पुत्र शेरअली, अरशद एवं आसिफ पुत्रगण असलम ने अचानक पीड़िता के घर की दीवार पर हथौड़ों से तोड़फोड़ शुरू कर दी।
जब अनीशा बानो ने इसका विरोध किया तो विपक्षीगण ने उन्हें गाली-गलौज करते हुए मकान को पूरी तरह गिरा दिया और अंदर रखे सामान को भी नुकसान पहुंचाया। पीड़िता के अनुसार कुछ कीमती सामान भी लूट लिया गया।
घटना के बाद पीड़िता ने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। डायल-112 की टीम मौके पर पहुँची और दोनों पक्षों को थाने ले गई। लेकिन पीड़िता का आरोप है कि थाना मीरगंज पुलिस द्वारा अभियुक्तों के खिलाफ FIR दर्ज नहीं की गई और न ही उनकी कोई सहायता की गई।
पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया है कि मीरगंज थाना प्रभारी को उचित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जाए ताकि उन्हें न्याय मिल सके।








