Take a fresh look at your lifestyle.

मेडिकल कालेज के वार्षिकोत्सव प्रवाह 2025 का समापन पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक की उपस्थिति ने बढ़ाई शोभा ।

0 132

 

 

 

मेडिकल कालेज के वार्षिकोत्सव प्रवाह 2025 का समापन पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक की उपस्थिति ने बढ़ाई शोभा ।

जौनपुर ( उत्तरशक्ति ) l उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, जौनपुर में 1 दिसम्बर 2025 से आयोजित वार्षिक उत्सव “प्रवाह” 2025 का समापन 6 दिसंबर, 2025 को अत्यंत गरिमायमय और उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। महाविद्यालय परिसर में आयोजित समापन समारोह की शोभा जिलाधिकारी जौनपुर तथा पुलिस अधीक्षक जौनपुर की विशेष उपस्थिति से और भी बढ़ गई।

समापन समारोह में जिलाधिकारी महोदय ने विद्यार्थियों के उत्साह, अनुशासन और उनकी प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि “प्रवाह 2025 जैसे आयोजन चिकित्सा विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, टीम भावना और सृजनात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देते हैं।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने महाविद्यालय के शांतिपूर्ण और व्यवस्थित आयोजन की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि चिकित्सा क्षेत्र की जिम्मेदारियों को निभाते हुए समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का संकल्प मजबूत करें।”

समापन दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चिकित्सा शिक्षक एवं चिकित्सा छात्रों को मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा अन्य विद्यार्थियों को भी अपनी प्रतिभा को और निखारने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य महोदय ने माननीय जिला अधिकारी जौनपुर महोदय एवं पुलिस अधीक्षक जौनपुर महोदय का, जिन्होंने अपने व्यस्त प्रशासनिक दायित्वों के बावजूद हमारे वार्षिक उत्सव प्रवाह 2025 के समापन सामारोह को अपनी गरिमामयी उपस्थिति से अलंकृत किया। आपके आगमन ने हमारे विद्यार्थियों और पूरे महाविद्यालय परिवार का उत्साह कई गुना बढ़ा दिया है।

प्रधानाचार्य महोदय ने विशेष रूप से मेडिकल कॉलेज अंबेडकर नगर के प्रधानाचार्य प्रो० मुकेश यादव का धन्यवाद प्रकट किया, जो अंबेडकर नगर से विशेष रूप से समय निकालकर कार्यक्रम में उपस्थित हुए। उन्होंने कहा- आपका यहां आना हमारे लिए गौरव का विषय है चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में दो संस्थानों के बीच इस प्रकार की सहभागिता न केवल आपसी संबंधों को सुदृढ़ करती है, बल्कि विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का श्रोत भी बनती है।

प्रधानाचार्य महोदय ने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति ने प्रवाह 2025 के समापन को और भी गरिमामय, यादगार और प्रेरणादायी बना दिया।

इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य प्रो० आशीष यादव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो० ए०ए० जाफरी , डीन रिसर्च प्रो० रुचिरा सेठी, डीन एकेडमिक प्रो० तबस्सुम याशमीन, स्पोर्ट कमेटी अध्यक्ष, प्रो० उमेश कुमार सरोज, प्रो० भारती यादव, प्रो० साधना अजय, डा० मुदित चौहान, डा० आदर्श यादव, डा० पूजा पाठक, डा० विनोद, डा० जितेन्द्र कुमार, डा० अरविन्द पटेल, डा० सी०बी०एस० कर्नल पटेल, डा० अनुज सिंह, डा० सरिता पाण्डेय, डा० राजश्री यादव, डा० स्वाती विश्वकर्मा, डा० अचल सिंह, डा० रोहित कुमार सरोज, डा० चन्द्रभान, डा० आशुतोष सिंह, डा० संजीव यादव, डा० विनोद वर्मा, डा० नवीन सिंह, डा० अर्चना, डा० अनिल कुमार, डा० प्रियंका सिंह, डा० रेनू , डा० अरविन्द यादव, डा० बृजेश कन्नौजिया, डा० अजय, डा० पंकज, डा० जयंत शर्मा, डा० संदीप सिंह, डा० दिग्वेश, डा० मतीन अहमद एवं एम०बी०बी०एस० व पैरामेडिकल छात्र/छात्राएं तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow