
गौराबादशाहपुर पुलिस द्वारा अन्तर्जनपदीय गैंग के 08 शातिर चोर किया गिरफ्तार
गौराबादशाहपुर पुलिस द्वारा अन्तर्जनपदीय गैंग के 08 शातिर चोर किया गिरफ्तार l चोरी की 10 मोटरसाइकिलें बरामद
गौराबादशाहपुर,जौनपुर ( उत्तरशक्ति ) l थाना गौराबादशाहपुर पुलिस द्वारा अन्तर्जनपदीय गैंग के 08 शातिर चोर गिरफ्तार l चोरी की 10 मोटरसाइकिलें बरामद, पुलिस अधीक्षक, जौनपुर के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर (IPS) आयुष श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में दिनांक 05.12.2025 को थाना गौराबादशाहपुर पुलिस द्वारा 08 शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए इनके कब्जे से चोरी की 10 मोटर साइकिलें बरामद की है।
पूर्व घटना, दिनांक 04.12.2025 को वादी प्रिंस पाण्डेय पुत्र विरेन्द्र पाण्डेय ग्राम नैपुरा थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर द्वारा तहरीर दिया गया कि दिनाँक 28. 11. 2025 को अज्ञात चोर के द्वारा वादी की मोटरसाइकिल स्पलेण्डर प्लस न0 UP62AS3122 चोरी कर लिया गया है। इस तहरीर के आधार पर थाना गौराबादशाहपुर पर मु0अ0सं0 277/2025 धारा 303(2) बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात के पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई।
बरामदगी का विवरण,10 चोरी की मोटरसाइकिल का विवरण ,मो0सा0 पर अंकित संख्या UP50AN0047 ,मो0सा0 पर अंकित संख्या UP62BD3752
,मो0सा0 पर अंकित संख्या UP62CO1073
,मो0सा0 पर अंकित संख्या UP62CS1443
,मो0सा0 पर अंकित संख्या UP62AR9424
,मो0सा0 पर अंकित संख्या UP51BM8247
,मो0सा0 पर अंकित संख्या UP65DA9026
,मो0सा0 पर अंकित संख्या UP 62CH7090
,मो0सा0 पर अंकित संख्या RJ17SM4114
,मो0सा0 पर अंकित संख्या CHOICC0164
आरोपीगण का नाम व पता
शिवम यादव उर्फ बड्डू पुत्र शंकर यादव निवासी ग्राम इमली थाना जफराबाद जनपद जौनपुर
,सोनू यादव पुत्र राजनरायन यादव निवासी बालेमऊ थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर
,सिकन्दर यादव पुत्र जवाहिर यादव निवासी कबीरूद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर
,शशिकान्त यादव पुत्र रामकेश यादव निवासी मोलापुर थाना केराकत जनपद जौनपुर
,रतन सागर उर्फ छोटू यादव पुत्र सोमारू यादव निवासी उदियासन थाना केराकत जनपद जौनपुर
,हेमन्त यादव पुत्र दिनेश यादव निवासी कौवापार थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर
,सत्यम पाल पुत्र स्व0 पन्नालाल पाल निवासी गजना थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर
,अभिषेक यादव पुत्र कल्लू निवासी करमौना थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर
आरोपीगण से पूछताछ पर बता रहे है कि हम सभी लोग मिलकर जौनपुर व अन्य गैर जनपदो से मो0सा0 चोरी करके उसका नम्बर प्लेट बदलकर प्रयोग मे लाते है तथा मो0सा0 को उचित दामो मे बेच कर उससे अर्जित पैसो को आपस मे बांटकर अपनी आवश्यताओ की पूर्ती करते है ।








