
जौनपुर: कक्षा में सभी मासूम बच्चों को थप्पड़ मारते हुए मैडम का विडियो वायरल
जौनपुर: कक्षा में सभी मासूम बच्चों को थप्पड़ मारते हुए मैडम का विडियो वायरल
जौनपुर ( उत्तरशक्ति )। बदलापुर थाना क्षेत्र भलुआहीं में स्थित पब्लिक स्कूल में अचानक एक स्कूल की मैडम क्लास के सभी बच्चों को एक के बाद एक लगातार थप्पड़ जड़ती हुई नजर आई हैं। यह विडियों बदलापुर थाना क्षेत्र के भलुआही में स्थ्ति एक स्कूल का बताया जा रहा है। मैडम की इस करतूत की विडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार की सुबह स्कूल की मैडम बच्चों के क्लास रूम में पहुंची और बिना किसी कारण के वहां मौजूद मासूम बच्चियों और बच्चों से क्रोधित होकर थप्पड़ मारते हुए कहने लगी कि क्या सारी जिम्मेदारी मेरी ही है। इस वायरल विडियों में मैडम की बात सुनकर लगता है कि वह घर का गुस्सा मासूम बच्चों पर निकाल रही हैं। हालांकि, इस बात की जानकारी जब बच्चों ने परिजनों को बताया तो उन्होंने मैडम की इस करतूत पर बच्चों के साथ एैसा व्यव्हार करने पर नारागी जताई है। बढती ठंड के बीच एक के बाद एक सभी बच्चों को बिना कारण के थप्पड़ मारना चर्चा का विषय बना हुआ है।







