Take a fresh look at your lifestyle.

शाहगंज पड़ाव पर यातायात पुलिस का अनूठा एवं संवेदनशील चेकिंग अभियान :  सिर्फ़ चालान नहीं, ज़िंदगी बचाने की मुहिम

0 156

 

शाहगंज पड़ाव पर यातायात पुलिस का अनूठा एवं संवेदनशील चेकिंग अभियान : 

सिर्फ़ चालान नहीं, ज़िंदगी बचाने की मुहिम

डॉ. इम्तियाज़ अहमद सिद्दीकी /कलीम सिद्दीकी

जौनपुर ( उत्तरशक्ति ) l आज सुबह से ही शाहगंज पड़ाव, जौनपुर के व्यस्ततम चौराहे पर कुछ अलग ही नज़ारा था। ट्रैफ़िक पुलिस की टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन यह अभियान सिर्फ़ दंडात्मक नहीं था; बल्कि यह एक ज़िम्मेदार नागरिक बनाने और मानव जीवन की क़ीमत समझाने का अनोखा प्रयास था।

बिना हेलमेट – सीधी नसीहत, सीधा हेलमेट पहनवाया

जैसे ही कोई दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के नज़र आया, पुलिसकर्मियों ने उसे साइड में रोका। लेकिन यहाँ न तो ज़ुर्माना काटा गया, न ही कागज़ ज़ब्त किए गए। बल्कि बड़े प्यार और सख़्ती के मिश्रण से कहा गया

भैया, हेलमेट उतारकर सड़क पर मत निकलो। तुम्हारा दिमाग़ तुम्हारे बच्चों का भविष्य है। एक सेकंड की लापरवाही पूरी ज़िंदगी छीन सकती है।

फिर पुलिसकर्मी ने खुद आगे बढ़कर उस शख़्स का हेलमेट सही तरीके से लगवाया और कहा – अब चलो, लेकिन आज के बाद कभी बिना हेलमेट मत दिखना।

बिना नंबर प्लेट वाली बाइकें भी नहीं बचीं

कई युवा बिना नंबर प्लेट की नई या पुरानी बाइकें लेकर घूम रहे थे। उन्हें भी रोका गया। एक पुलिसकर्मी ने बड़े भावुक अंदाज़ में कहा –नंबर प्लेट सिर्फ़ गाड़ी की नहीं, तुम्हारी पहचान है। अगर दुर्घटना हो गई और तुम्हें कुछ हो गया, तो तुम्हारे घरवाले कैसे पता करेंगे कि उनका बेटा कहाँ है? 15 दिन में नंबर प्लेट लगवाओ, वरना अगली बार मिलेंगे तो चालान काटना पड़ेगा।

सीट बेल्ट न लगाने वालों को मिली ज़िंदगी की सबसे बड़ी क्लास

चार पहिया वाहनों की बात करें तो कई ड्राइवर बिना सीट बेल्ट के मिले। उन्हें गाड़ी साइड में लगवाकर पुलिस ने समझाया –ये सीट बेल्ट कोई शौक़ नहीं, ये तुम्हारी ज़िंदगी का इंश्योरेंस है। 50-60 की स्पीड पर भी टक्कर लगी तो सीट बेल्ट न हो तो सीधे स्टीयरिंग से टकराओगे। घर में माँ-बाप, बीवी-बच्चे इंतज़ार कर रहे हैं। लापरवाही से उनकी ज़िंदगी बर्बाद मत करो।

फिर खुद आगे बढ़कर सीट बेल्ट लगवाई और कहा –अब हर बार गाड़ी स्टार्ट करने से पहले सीट बेल्ट लगाओ, जैसे सीट पर बैठते ही आदत डाल लो।

लोगों ने तालियाँ बजाकर किया स्वागत

आस-पास खड़े दुकानदार, राहगीर और अन्य वाहन चालक यह सब देखकर भावुक हो गए। एक बुजुर्ग ने कहा

आज तक पुलिस को सिर्फ़ चालान काटते देखा था। आज पहली बार देखा कि पुलिस हमारी ज़िंदगी की फिक्र कर रही है।

एक युवती ने वीडियो बनाते हुए कहा – ये है असली पुलिसिंग! डराने की नहीं, समझाने की।

अंत में पुलिस की अपील

अभियान के अंत में एसएचओ साहब ने सभी से हाथ जोड़कर कहा –हम आपसे चालान नहीं, आपकी ज़िंदगी माँग रहे हैं।

हेलमेट लगाओ, सीट बेल्ट लगाओ, स्पीड कम रखो, मोबाइल दूर रखो। घर पहुँचकर अपने बच्चों को गले लगाओ, यही हमारा इनाम होगा।

जौनपुर की जनता ने एक स्वर में वादा किया –सर, आज के बाद हम लापरवाही नहीं करेंगे। आपने जो प्यार और ज़िम्मेदारी का एहसास दिलाया, उसे हम ज़िंदगी भर नहीं भूलेंगे।यह अभियान सिर्फ़ एक चौराहे का नहीं, पूरे शहर के लिए मिसाल बन गया।

सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा जय हिन्द l जय जौनपुर पुलिस !

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow