Take a fresh look at your lifestyle.

जनपद जौनपुर में संचारी दस्तक अभियान का हुआ शुभारंभ

0 68

 

 

जनपद जौनपुर में संचारी दस्तक अभियान का हुआ शुभारंभ

जौनपुर (उत्तरशक्ति ) l जिला मलेरिया अधिकारी ने अवगत कराया है कि आज 05 अक्टूबर 2025 को जिला टी.बी. चिकित्सालय जौनपुर परिसर से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह द्वारा संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान अक्टूबर 2025 का संचारी शपथ, स्लोगन, प्रचार-प्रसार वाहन, बैनर पोस्टर के साथ जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया। रैली टी.बी. हॉस्पिटल से गांधी तिराहा तक जाकर पुनः टी बी हॉस्पिटल पहुंच कर समाप्त हुई ।
           संचारी रोग अभियान जनपद में 05 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक चलाया जाएगा। अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त पंचायती राज विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, नगर विकास विभाग, पशुपालन विभाग, बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, दिव्यांग कल्याण विभाग, कृषि विभाग, सिंचाई विभाग, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, सूचना विभाग अपने निर्धारित कार्य एवं दायित्व के अनुसार कार्य योजना बनाकर कार्यवाही कराएंगे। संचारी अभियान का मुख्य उद्देश्य अंतर विभागीय सहयोग द्वारा वेक्टर जनित एवं संक्रामक बीमारियों पर नियंत्रण हेतु निरोधात्मक कार्यवाही जैसे साफ सफाई, झाड़ी की कटाई, जल निकासी, एंटी लार्वा रसायन छिड़काव, फॉगिंग, प्रचार प्रसार एवं जन जागरूकता कराया जाना है। दस्तक अभियान 11 अक्टूबर से 31अक्टूबर 2025 तक चलाया जाएगा। जिसमें स्वास्थ्य विभाग से आशा तथा बाल विकास विभाग से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ द्वारा कार्य योजना के आधार पर घर घर जाकर वेक्टर जनित बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा तथा बुखार के रोगियों का चिन्हीकरण, सर्दी जुकाम लक्षण युक्त व्यक्तियों, क्षय रोग से ग्रसित व्यक्तियों, कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण कर आवश्यक कार्यवाही किया जाएगा। अत्याधिक मच्छर घनत्व वाले घरों मोहल्लों, वार्डो का चिन्हीकरण कर अंतर विभागीय सहयोग द्वारा मच्छर रोधी गतिविधियां संपन्न कराई जाएंगी जिससे बीमारी के आगामी सीजन में किसी भी तरह के वेक्टर जनित बीमारी के प्रसार को रोका जा सके।
             मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आम जनमानस से अपील किया है कि संचारी अभियान में अपना सहयोग दे कर कार्यक्रम को सफल बनाएं।जिला मलेरिया अधिकारी ने अपील की है कि अभी संचारी रोगों डेंगू मलेरिया का सीजन चल रहा है ऐसे में सभी लोग सावधानी बरतें, अपने घरों के आस पास पानी न एकत्र होने दें, झाड़ियों को काट दें, बेकार पड़े जलपात्रों को नष्ट कर दें, कूलर को सूखा कर रख दें या बिना पानी के इस्तेमाल करें, मच्छरदानी में सोएं, पूरी आस्तीन के कपड़े पहने, बुखार की स्थिति में तत्काल जिला चिकित्सालय, सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर जांच उपचार कराएं, बुखार में तरल खाद्य पदार्थों का सेवन करें।
           कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वेक्टर बॉर्न डॉ0 बी0 सी0 पंत, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 राजीव कुमार यादव, जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ0 प्रभात कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार यादव, सहायक मलेरिया अधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, अशोक कुमार, डी सी पी एम ख़ुबैब रजा,अर्बन कॉर्डिनेटर प्रवीण पाठक, फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी कंचन गुप्ता एवं जिला क्षय रोग कार्यालय, जिला कुष्ठ रोग कार्यालय, जिला मलेरिया एवं फाइलेरिया कार्यालय सहित स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी,आशा तथा बाल विकास विभाग से आंगनवाड़ी कार्यकत्री, पशुपालन विभाग से अपर मुख्य पशु चिकित्सा डॉ0 संजय कुमार, डॉ0 धर्मेंद्र सिंह, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, नगर पालिका जौनपुर की टीम मय वाहन, सफाई कर्मी सहित जिला सूचना अधिकारी अन्य विभागों के अधिकारी, प्रतिनिधि ने प्रतिभाग किया।

 

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow