
जौनपुर: खाईं में कार पलटने से तीन की मौके पर हुई मौत दो घायल खुशी का माहौल बदला गम में। गौराबादशाहपुर
जौनपुर: खाईं में कार पलटने से तीन की मौके पर हुई मौत दो घायल
खुशी का माहौल बदला गम में। गौराबादशाहपुर
नहीं हुआ लड़की का हाथ पीला बीना सादी की बारात गयी वापस
जौनपुर ( उत्तरशक्ति ) l मुफ्तीगंज, केराकत थाना क्षेत्र के मुफ्तीगंज 30फीट नाले में बुद्ध वार की रात साढ़े नौ बजे सफारी कार पलटने से तीन लोगों की मौके पर मौत हो गयी और दो लोग घायल हो गये थे सुचना पर मुफ्तीगंज चौकी की पुलिस पहुंच कर किसी तरह शीशा तोड़ कर दबे तीनो लोग को बाहर निकाला जो मर चुके थे और दो लोगों को हल्की चोंटे आयी थी
मिली जानकारी के अनुसार जनपद वाराणसी के सिगरा थाना के कैन्ट प्लेट से बारात गौराबादशाहपुर थाना के एकौना गांव निहोर सोनकर के घर उनके दोनो नतिनी की सादी के लिए दो जगह से बारात आयी थी जो बारात जाम नगर गुजरात प्रान्त से आयी थी उसका द्वार चार हो गया था कैन्ट से आयी बारात की तैयारी द्वारचार के लिए किया जा रहा था कि जिनको हल्की चोटे आयी थी उन्होने फोन से बराती को सुचना दिया कि मुफ्तीगंज नाले में कार पलटने से तीन लोग की मौत हो गयी है सुचना पर आनन फानन में घराती बराती मौके पर पहुंच कर देखा कि इसमें खुद बारात मालिक ही मरा हुआ है सादी नहीं हुई बारात वापस चली गयी ।
लड़की को लगा बहुत बड़ा कलंक
मौसेरी बहन रेनू और बबिता का एक ही साथ थी दोनो की सादी
गौराबादशाहपुर थाना के एकौना गांव के निहोर सोनकर के घर उनके दो नतिनी कि सादी तय थी जो कि एक नतिनी रेनू का घर जनपद जौनपुर के थाना लाइन बाजार के भरसड़ा गांव की थी दूसरी
बबिता का घर थाना मुगलसराय के दूल्हेपुर महाल पुर था बबिता की मौसी की लड़की का बारात जामनगर गुजरात प्रान्त से आया था रिती रिवाज से रेनू का द्वारचार हुआ लेकिन बबिता को कलंक लगना था उसके द्वार चार के समय एक्सीडेंट की खबर आते ही खुशी गम में बदल गयी कौन जानता था कि एक्सीडेंट में खुद उसके जेठ की मौत हो गी जो कि खुद बारात मालिक है जिससे बबिता के भाग्य में उसका हाथ पीला होना नहीं था भाग्य में जो लिखा रहता है उसको कोई टाल नहीं सकता है निहोर सोनकर ने एक नतिनी की खुशी में बाराती का आव भगत किया तो वहीं दूसरी नतिनी की गम को भी झेला जिससे उसकी सादी नहीं हुई बारात वाले वापस चले गये।








