
जौनपुर के युवक की मुंबई के नालासोपारा में बड़ी बेरहमी हत्या।
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।थाना जफ़राबाद क्षेत्र के अभय चंद पट्टी गांव के विजय चौहान की मुंबई के नालासोपारा में उनकी पत्नी ने तीन टुकड़ों में हत्या करके घर में शव को दफन कर दिया। युवक की शादी 7 वर्ष पूर्व जफराबाद के हाउस क्षेत्र में चमन सिंह के साथ हुई थी। जिसका एक 5 वर्षीय बेटा भी है युवक अपनी पत्नी के साथ मुंबई के नालासोपारा में रहता था। पति-पत्नी के बीच आपस में कुछ विवाद हुआ था ।उसके बाद पत्नी ने पति के तीन टुकड़े करके घर में ही शव को दफन कर दिया। घटना करके आरोपी पत्नी अपने बच्चों को लेकर फरार है ।लोगों को कुछ शक हुआ तो दरवाजा खोल कर देखा गया तो टाइल्स कुछ उखड़ी हुई नजर आई गड्ढे को खोदा गया तो अंदर से तीन टुकड़े में शव निकला ।पुलिस ने आशंका लगाई है कि लगभग 10 दिन पहले का शव है। खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के परिजन मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं।