सोनभद्र :खेलते-खेलते तीन वर्षीय मासूम ज़ीशान हाशमी की बाउली में डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम
बभनी,सोनभद्र (उत्तरशक्ति)। बभनी थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई। जबखेलते-खेलते तीन वर्षीय मासूम ज़ीशान हाशमी की बाउली में डूबने से मौत हो गई। मासूम फिरोज अहमद का पुत्र था और घर के पास खेल रहा था। जबकि परिजन खेत में फसल की निराई गुड़ाई में व्यस्त थे। कुछ समय बाद जब परिजन घर लौटे तो बच्चे को न पाकर खोजबीन शुरू की गई। तभी किसी ने पास ही स्थित बाउली में मासूम को पड़े देखा।जिसके बाद घर में चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों की मदद से बच्चे को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची 112 पुलिस टीम ने शव का पंचनामा कराकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दुद्धी भेज दिया। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है, जब किसी मासूम की मौत इस तरह हुई हो। क्षेत्र में पूर्व में भी बाउली, कुएं व जलस्रोतों में बच्चों की डूबने से मौत की कई घटनाएं हो चुकी हैं। प्रशासन ने अपील की है कि भारी वर्षा के कारण जलभराव व खुले जलस्रोतों के पास छोटे बच्चों को अकेला न छोड़ें। माता-पिता अपने बच्चों पर सतर्क निगाह रखें, ताकि इस तरह की दुःखद घटनाओं को रोका जा सके।