
जौनपुर:महिला सुरक्षा और दलाल निषेध हेतू जिला चिकित्सालय में कार्यशाला आयोजित
.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:महिला सुरक्षा और दलाल निषेध हेतू जिला चिकित्सालय में कार्यशाला आयोजित
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।जिला महिला चिकित्सालय जौनपुर में भूतपूर्व सैनिक गार्डों की संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। मुख्य चिकित्साअधीक्षक डॉ एम, के, गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में गार्डों को महिला मरीज तथा महिला स्टाफ हेतु सुरक्षा के प्रति सजग रहने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा अस्पताल में घूमते वाले दलालों के प्रवेश को पूर्णतः वर्जित करने पर जोर दिया गया तथा बताया गया कि इस प्रकार के तथाकथित विभिन्न व्यवसाओं से जुड़े हुए दलालों को किसी भी प्रकार से जिला अस्पताल में ना आने दिया जाए यह लोग अस्पताल में पहुंचकर मरीज व उनके परिजनों के साथ-साथ स्टाफ व चिकित्सक के साथ भी अक्सर बदतमीजी करते देखे गए हैं । बैठक में मैट्रन शांति दुबे ,मैनेजर डॉ आशीष तथा ज्योति सिंह उपस्थित रहे। सलाहकार डॉ सीमा सिंह ने सुरक्षा की बारीकियां समझाई। वही पंकज ने लिफ्ट ,पानी आदि की सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी दी,महिला अस्पताल में अनावश्यक फोटोग्राफी करने वालों को रोकने पर भी जोर दिया गया है।