
जौनपुर:थाना चन्दवक पुलिस द्वारा दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने वाले एक वाँछित आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:थाना चन्दवक पुलिस द्वारा दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने वाले एक वाँछित आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।थाना चन्दवक पुलिस द्वारा दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने से सम्बन्धित 01 वाँछित आरोपी को किया गया गिरफ्तार। दिनांक- 11.07.2024 को आवेदिका द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि आवेदिका की पुत्री से मनीष पुत्र अज्ञात ग्राम निवासी अज्ञात, जिससे पहले बात करती थी।चुपके से अश्लील वीडियो बना लिया था।बाद मे दूरी बना लेने पर आवेदिका की पुत्री की अश्लील वीडियो वायरल करने व फोटो लगा कर गन्दे कमेंटस और जान से मारने की धमकी दी गई। प्राप्त प्रार्थना पत्र पर मु0अ0सं0 189/24 धारा 352/351(2) बी.एन.एस. 67 आईटी एक्ट बनाम आरोपी मनीष पुत्र अज्ञात पता के पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान अभियोग में कल्लू पुत्र नशीम निवासी कोपा थाना चन्दवक जनपद जौनपुर का नाम प्रकाश मे आया व धारा 64(2) m बीएनएस 3/4 पाक्सो एक्ट व 3(2) V एससी/एसटी एक्ट की बढोत्तरी की गयी ।
गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।