
जौनपुर:अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, गांव में मचा कोहराम
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, गांव में मचा कोहराम
खेतासराय ,जौनपुर(उत्तरशक्ति) । गुरुवार रात शाहापुर गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक अनिल यादव (35) की मौत हो गई। वह अपने ननिहाल दुलीपुर जमदहाँ गांव में रह रहा था और खेतासराय से लौटते समय हादसे का शिकार हो गया। गंभीर रूप से घायल अनिल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। गांव में शोक की लहर है।