
जौनपुर:युवक ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:युवक ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।लाइन बाजार थाना क्षेत्र के विंध्यवासिनी कॉलोनी, हुसेनाबाद में बुधवार की शाम एक हंसता-खेलता परिवार मातम में बदल गया।जब रिटायर्ड कानूनगो सुबास श्रीवास्तव के इकलौते बेटे राहुल श्रीवास्तव (32) ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां-बाप बेसुध हो गए। पत्नी की चीखें सुनकर मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसर गया। पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मोहल्लेवासियों के अनुसार, राहुल की शादी पिछले साल 12 जुलाई को हुई थी और महज दो माह पूर्व ही वह पिता बना था। एक भाई और एक बहन के बीच राहुल घर का इकलौता बेटा था परिवार की सारी उम्मीदें, सपने और सहारा उसी से जुड़ा था।
आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन जिस मासूम बेटे ने अभी ठीक से पिता कह कर पुकारना भी नहीं सीखा, उसके सिर से बाप का साया उठ जाना पूरे समाज को झकझोर देने वाला है।
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
घटना ने न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरे इलाके को गहरे शोक में डुबो दिया है।