
जौनपुर में ट्रेलर और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर, चालक की मौके पर मौत, दो सवार गंभीर घायल
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
ed80fd33-bb5e-4a23-a91e-4be569a6f4a1
जौनपुर में ट्रेलर और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर, चालक की मौके पर मौत, दो सवार गंभीर घायल
ईंट उतारकर अंबेडकर नगर लौट रहे थे तीनों, ट्रैक्टर के हुए दो टुकड़े
खेतासराय ,जौनपुर(उत्तरशक्ति)।जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरैनी पेट्रोल पंप के पास बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रेलर ने सामने से आ रहे ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायल व मृतक अंबेडकर नगर जिले के निवासी हैं।
पुलिस के अनुसार हादसा बुधवार रात करीब 9:30 बजे हुआ, जब ट्रैक्टर सवार तीनों व्यक्ति जौनपुर पुलिस लाइन में ईंट उतारकर अपने जिले अंबेडकर नगर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रेलर (UP 62 CT 4139) ने जोरदार टक्कर मार दी।
मृतक की पहचान महेंद्र (28) के रूप में हुई
हादसे में ट्रैक्टर चला रहे महेंद्र पुत्र नोहरलाल (28), निवासी अमीनपुरवा, थाना इब्राहिमपुर अंबेडकर नगर की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों के अनुसार मृतक की दो वर्षीय एक बेटी है और घटना के बाद पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।
घायल अवस्था में दो बुजुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती
हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए दो अन्य लोगों की पहचान
चिरजो पुत्र मगरु (74), निवासी दराफपुर
राजकुमार पुत्र रामदुलार, निवासी भरौली, थाना जलालपुर अकबरपुर
के रूप में हुई है। दोनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
हादसे के बाद सड़क पर लगा लंबा जाम
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर दो हिस्सों में बंट गया।उसका मलबा सड़क पर फैलने से यातायात बाधित हो गया। सूचना मिलने पर खेतासराय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैफिक सामान्य कराया।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव, मुकदमे के लिए तहरीर दी गई
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी भिजवा दिया है। थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने बताया कि “मृतक की पहचान हो चुकी है, परिजनों द्वारा तहरीर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।” प्रथम दृष्टया मामला रात के अंधेरे में दृश्य न दिखने से हादसा होना प्रतीत हो रहा है।