Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर:बारिश ने दी राहत, पर खोली नगर पालिका की पोल सड़कों पर झील, घरों में घुसा गंदा पानी

0 95
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:बारिश ने दी राहत, पर खोली नगर पालिका की पोल सड़कों पर झील, घरों में घुसा गंदा पानी

जौनपुर(उत्तरशक्ति)।मंगलवार की शाम हुई झमाझम बारिश ने एक ओर जहां भीषण उमस से राहत दी, वहीं दूसरी ओर नगर पालिका परिषद की लचर व्यवस्था की कलई खोलकर रख दी। बारिश ने शहर की जर्जर और अव्यवस्थित जलनिकासी प्रणाली की पोल खोल दी।
जैसे ही तेज बारिश शुरू हुई, शहर की प्रमुख सड़कों ने झील का रूप ले लिया। खासकर कलेक्ट्रेट से लाइन बाजार तक का मुख्य मार्ग तो मानो बाढ़ के पानी में समा गया। सड़कें डूब गईं और वाहन रेंगने लगे। हालत यह हो गई कि दफ्तर, स्कूल, कोचिंग सेंटर से लौट रहे बच्चे और कर्मचारी गंदे व बदबूदार पानी से होकर गुजरने को मजबूर हो गए। नालियां ओवरफ्लो हो गईं, और जगह-जगह जलजमाव के कारण लोग घंटों तक फंसे रहे।

विकास के तमाम दावों की पोल तब पूरी तरह खुल गई, जब कई मोहल्लों के घरों में बारिश का गंदा पानी घुस गया। लोग अपने ही घरों में कैद हो गए। बच्चों और बुजुर्गों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

नगरवासियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि हर साल बरसात में यही नज़ारा देखने को मिलता है, लेकिन नगर पालिका सिर्फ कागजों में सफाई और जलनिकासी के दावे करती है।

अब सवाल उठता है कि जब थोड़ी सी बारिश से यह हाल है, तो लंबे समय तक बारिश होने पर क्या स्थिति होगी? क्या प्रशासन और नगर पालिका इसी तरह आंख मूंदे बैठी रहेगी?

जनता मांग कर रही है कि नगर में जलनिकासी व्यवस्था को लेकर गंभीर और ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की समस्याओं से लोगों को दो-चार न होना पड़े। वरना हर बारिश आफत बनकर आती रहेगी।

 

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow