
जौनपुर:मनबढ़ों की पिटाई से चार लोग गंभीर रूप से घायल
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:मनबढ़ों की पिटाई से चार लोग गंभीर रूप से घायल
धान की रोपाई कर रही महिला मजदूरों से छेड़खानी का विरोध करना पड़ा भारी
मड़ियाहूं ,जौनपुर(उत्तरशक्ति)। कोतवाली क्षेत्र के भवानीपुर गांव में धान की रोपाई कर रही महिला मजदूरो से छेड़खानी का विरोध करने पर मन बढ़ों ने पिटाई कर चार भाइयों को गंभीर रूप से घायल कर दिया ।भवानीपुर गांव निवासी अजय शुक्ला ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया कि वह सोमवार को सुबह अपने खेत में मजदूरों के साथ धान की रोपाई करवा रहे थे ।बगल गांव याकूतपुर के रवि यादव ,विशाल यादव ,विकास यादव, धीरज यादव ,ओम प्रकाश यादव आदि खेत में काम कर रही महिला मजदूरों से छींटाकशी कर रहे थे ।महिलाएं इसका विरोध कर रही थी ।जब अजय शुक्ला ने भी इसका विरोध किया तो उक्त लोग लाठी डंडा लेकर उन पर टूट पड़े ।उन्हें पिटता देख थोड़ी दूर पर काम कर रहे उनके भाई आशुतोष शुक्ला, दीपक शुक्ला व अनुराग शुक्ला मौके पर पहुंचे तो मन बढ़ों ने उन्हें भी पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल अवस्था में सभी मड़ियाहूं कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के विरुद्ध तहरीर दिया। पुलिस सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मडियाहू भेज कर उपचार कराया। जहां से अजय ,आशुतोष व दीपक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामले में दलित महिला मजदूरों ने भी प्रार्थना पत्र दिया है। संबंध में प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने बताया कि मामले में सभी घायलों का उपचार कराने के बाद आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।