
शाहगंज :बच्चों के मामूली विवाद में मनबढ़ों ने युवक को मारपीट कर किया अधमरा
शाहगंज :बच्चों के मामूली विवाद में मनबढ़ों ने युवक को मारपीट कर किया अधमरा
घायल अवस्था मे कोतवाली पहुँचा युवक हुआ अचेत
विशाल सोनी शाहगंज तहसील संवाददाता
शाहगंज,जौनपुर(उत्तरशक्ति)।स्कूल में बच्चों के मामूली विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया की एक युवक के जान पर बन आई।जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर नगर के पुरानी बाज़ार निवासी किशन कुमार पुत्र राजबली ने घायल अवस्था मे कोतवाली पहुंच कर लिखित तहरीर देते हुए आरोप लगाया की उसके पड़ोसी का और उसका भतीजा एक स्कूल में पढ़ते हैं।शनिवार को दोनों बच्चों में स्कूल में मामूली बात को लेकर कहा सुनी हो गयी।
पीड़ित ने आगे तहरीर में कहा की उसी बात को लेकर जब रविवार को पड़ोसी बच्चे के अभिभावक से पूछने गया तो उन्होंने एक जुट होकर लोहे के पंच और डंडे से बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया।और पूरे परिवार को जान से मारने की भी धमकी दी।
घायल अवस्था मे पहुंचे किशन कुमार लहूलुहान जब थाने में पहुंचा तो सर में अधिक चोट लगने से वहीं अचेत होकर थाने परिसर में गिर गया। और उसका वीडियो तेज़ी से इंटरनेट पर वायरल हो गया।वहीं इस मामले जौनपुर पुलिस के एक्स हैंडल से शाहगंज पुलिस को निर्देशित करते हुए विधिक कार्यवाई की बात कही।