
जौनपुर में छींटे पड़ने के विवाद में युवक को कुल्हाड़ी से काट डाला पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर में छींटे पड़ने के विवाद में युवक को कुल्हाड़ी से काट डाला
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के तिघरा मोड़ के पास शनिवार की शाम मामूली विवाद में एक युवक की कुल्हाड़ी से हमला कर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान शेखपुरा सुतौली गांव निवासी जयनाथ के 35 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार के रूप में हुई है।
सूत्रों के मुताबिक, संतोष कुमार अपने छोटे भाई के साथ शाम करीब सात बजे मोटरसाइकिल से खुटहन बाजार डीजल लेने जा रहा था। रास्ते में तिघरा मोड़ के पास सड़क किनारे खड़े तीन लोगों पर बाइक से पानी का छींटे पड़ गईं। इसी बात को लेकर तीनों ने बाइक सवार भाइयों को गाली-गलौज दिया, हालांकि बाइक सवार दोनो भाई उस समय विवाद को टालते हुए डीजल लेने के लिए निकल गए।
जब संतोष डीजल लेकर वापस लौट रहा था, उसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे तीनों युवकों ने उसे घेरकर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इसी बीच घटना की जानकारी जैसे परिजनों को मिली वे वहां पहुंच गए तो देखा खून से लथपथ अवस्था में संतोष जमीन पर गिरकर तड़प रहा था। आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन ले जाया गया, जहां हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने तीनों हमलावरों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वही पुलिस ने 1. चन्द्रभान पुत्र गुरूचरन
2. सुरेन्द्र उर्फ सुक्खु पुत्र चन्द्रभान
3. शैलेश कुमार यादव उर्फ निलेश पुत्र रमेश समस्त निवासी गौसपुर थाना खुटहन को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।अब यह सोचने की बात है कि छींटे जैसे छोटे छोटे मामलों में इतना उग्र हो जाना कि हत्या जैसी घटना को अंजाम दे देना हमारा समाज किस दिशा में जा रहा है
कही न कही हमारे संयम की सहनशक्ति धीरे धीरे खत्म होती जा रही है जो कि एक स्वस्थ समाज के लिए घातक है।