
जौनपुर:नहर पर नहाने गए युवक की डूबने से मौत
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:नहर पर नहाने गए युवक की डूबने से मौत
सुइथाकला,जौनपुर(उत्तरशक्ति)।उक्त क्षेत्र के अन्तर्गत शारदा सहायक नहर के बासूपुर हैट पर शनिवार दोपहर नहाने के दौरान एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ागांव निवासी मुन्नू का 14 वर्षीय पुत्र इरफान शनिवार दोपहर करीब दो बजे अपने दोस्तों के साथ बासूपुर हैट पर नहाने गया था। बताया जाता है कि उसे तैरना नहीं आता था, जिसके चलते वह गहरे पानी में डूब गया। ग्रामीणों के मुताबिक, गांव के ही एक युवक ने काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना से घबराए इरफान के साथी मौके से भागने लगे। बाद में ग्रामीणों के दबाव पर युवक का शव बाइक से घर ले जाया गया। परिजनों ने बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।