
जौनपुर:तीन निजी अस्पतालों को नोटिस भेजा, बिना पंजीकरण के अस्पताल संचालन अब नहीं
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।केराकत तहसील में स्वास्थ्य सेवाओं की आड़ में लापरवाही व बिना पंजीकरण के अस्पताल संचालन अब नहीं चलेगा। केराकत तहसील क्षेत्र के तीन निजी अस्पतालों को नोटिस भेजा गया है। ये सभी अस्पताल बिना किसी वैध कागजात व स्वास्थ्य विभाग की अनुमति के संचालित हो रहे थे।केराकत के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अरुण कनौजिया ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर उन्होंने तीन निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पतालों में न तो मानक के अनुरूप चिकित्सकीय व्यवस्था पाई गई और न ही पंजीकरण से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सके। कई स्थानों पर अप्रशिक्षित स्टाफ और अनुपयुक्त दवाएं भी पाई गईं। डॉ.कनौजिया ने बताया कि जिन अस्पतालों को नोटिस जारी किया गया है, उन्हें निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी आवश्यक दस्तावेज और पंजीकरण प्रस्तुत करना होगा। ऐसा न करने पर अस्पतालों को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया जाएगा और संचालकों के 0खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अरुण कनौजिया ने बताया कि तीन अस्पतालों की जांच की गई, जहां मानक नहीं पाए गए। उनको नोटिस जारी कर बंद करने की चेतावनी दी गई। स्वास्थ्य विभाग ऐसे अवैध अस्पतालों और क्लीनिकों की जांच कराएगा।