
जौनपुर:कोल्ड स्टोरेज में लगी आग, नौ घण्टे में बुझी आग,
जौनपुर:कोल्ड स्टोरेज में लगी आग, नौ घण्टे में बुझी आग,
जौनपुर(उत्तरशक्ति )।लाइन बाजार थाना क्षेत्र के चांदपुर मड़ियाहूं रोड निकट बालू मंडी में स्थित विश्वनाथ सेठ कोल्ड स्टोरेज एंड इंडस्ट्रीज (निष्प्रयोज्य) में आग लग गयी।इसकी सूचना लोगो ने अग्निशमन को मिली तो तत्काल दो फायर टैंकर घटनास्थल पर पहुंचा। इस दौरान आग निष्प्रयोज्य घोषित कोल्डस्टोरेज में तीव्र गति से जल रही थी।तत्काल एफएस चौकियां यूनिट द्वारा आग को दो तरफ से घेर कर बुझाना प्रारम्भ किया गया तथा फायर टैंकर का पानी खत्म होने पर एक अतिरिक्त टैंकर फायर स्टेशन से और मंगाया गया तथा टैंकर का पानी खत्म होने पर संस्थान के समर्सिबल पम्प व पास स्थित प्राइवेट संस्थानों में स्थित हाइड्रेंटो से पानी भरकर लाकर लगभग नौ घंटे से दो टैंकर की सहायता से आग बुझाने का कार्य किया गया।कोल्डस्टोरेज में कई दिनों से डिमालिस का कार्य लापरवाही तरीके से किया जा रहा है जिससे आग लग जा रही है। पूर्व में भी दिनांक 10 जुलाई को भी कोल्डस्टोरेज में गैस कटर से कटिंग करते समय लकड़ी व धान की भूसी में आग लग गई थी जिसे फायर स्टेशन चौकियां द्वारा कड़ी मेहनत करके बुझाया गया था।
उक्त संस्थान के मालिक अजीत सेठ तथा ठेकेदार सुरेश गुप्ता व कमलेश यादव मोबाइल द्वारा डिमालिस का कार्य किया जा रहा।