
लखनऊ:पत्रकारों के दुख सुख के साथी दिलीप सिन्हा के निधन से पत्रकारों में शोक,
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
लखनऊ:पत्रकारों के दुख सुख के साथी दिलीप सिन्हा के निधन से पत्रकारों में शोक,
लखनऊ(उत्तरशक्ति):पत्रकारों के हमदर्द, हर एक के सुख-दुख में सदा खड़े रहने वाले, उत्तर प्रदेश सूचना विभाग से संबंधित सभी समस्याओं और परेशानियों का समाधान करने वाले प्रिय दिलीप सिन्हा का अचानक इस संसार से विदा हो जाना लखनऊ के पत्रकारों पर गहरा आघात है।उनके निधन का समाचार सुनकर मैं और मेरा पूरा परिवार द्रवित है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत दिलीप सिंह की आत्मा को सदगति प्रदान करते हुए।उनके दुखी और पीड़ित परिवार को यह गहन आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।ओम शांति.