Take a fresh look at your lifestyle.

मानीकलां गांव में लगा गंदगी का अंबार, संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ा

0 231
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो

मानीकलां गांव में लगा गंदगी का अंबार, संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ा

गांवों में जगह-जगह गंदगी का ढेर लगा हुआ है जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है

आफ़ताब आलम संवाददाता मानी कलाँ

मानीकलाँ,जौनपुर (उत्तरशक्ति)।विकास खण्ड सोंधी शाहगंज क्षेत्र के अंतर्गत क़स्बा मानीकलां में नियमित सफाई न होने के कारण नालियों और सड़कों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इससे न केवल बदबू और गंदगी की समस्या है।बल्कि मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है, जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। लोग गंदगी के बीच रहने को मजबूर हैं, और कचरा प्रबंधन की कोई व्यवस्था नहीं है। 

कस्बा मानीकलां में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है।गांव में तैनात दो सफाईकर्मी काम में रुचि नहीं ले रहे हैं। ऐसे में गांवों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। वहीं, गांवों में दम तोड़ रहे स्वच्छ भारत मिशन अभियान के कारण अब ग्रामीणों को संक्रामक रोगों का खतरा भी सताने लगा है। ऐसा ही कस्बा मानीकलां में देखने को मिला। यहां नाली की सफाई न होने से हल्की बरसात में ही ग्रामीणों की मुसीबत बढ़ जाती है।नालियां चोक होने के कारण बरसात का पानी गांव से बाहर नहीं निकल पाता है। वहीं, लोगों के घरों का पानी भी गांव की गलियों में ही फैलता रहता है। ऐसे में वहां कीचड़ व जलभराव के कारण जहां नालियों का पानी काला पड़ गया है वहीं दुर्गंध के कारण संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी है। प्रशासन की ओर से लोगों को स्वच्छता अपनाने तथा घरों के आसपास सफाई रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है। ऐसे में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी का ध्यान आकर्षित कराते हुए गांव में स्वच्छता अभियान चलाने व समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

इनसेट

इस सम्बन्ध में जब ग्राम प्रधान मानीकलां मोहम्मद अरशद से पूछा गया तो उनका कहना है हमने एडीओ पंचायत को लिखित में एक प्रार्थना पत्र दिया है जो कि कि सफाई कर्मी को हटाने की मांग की है। आये दिन इन लोगों की शिकायत मिलती रहती थी। और गांव में कार्य नहीं करते थे।

इनसेट

इस संबंध में जब हिन्दी दैनिक उत्तरशक्ति के साह संपादक डॉ.इम्तियाज़ अहमद ने दूर संचार के माध्यम से एडीयो पंचायत से सम्पर्क किया।तो उनका कहना था कि उनके ऊपर विभागी कार्यवाई की गई है।कार्य न करने पर वेतन नहीं दिया जाएगा।

और दोनों सफाई कर्मी को क़स्बा मानीकलां से हटाने की प्रक्रिया चल रही है।
Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow