Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर: गैस और पानी की पाइप फटने से मचा हड़कंप, लखनऊ-वाराणसी मार्ग रहा जाम

0 174
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो

जौनपुर: गैस और पानी की पाइप फटने से मचा हड़कंप, लखनऊ-वाराणसी मार्ग रहा जाम

जौनपुर(उत्तरशक्ति)।नगर पालिका द्वारा पुलिस लाइन क्षेत्र में नाले की सफाई के दौरान गैस और पानी की पाइप फटने से मचा हड़कंप, लखनऊ-वाराणसी मार्ग पर लगा लंबा जाम।जौनपुर नगर के टीडी कॉलेज के दक्षिणी गेट के सामने उस समय हड़कंप मच गया जब नाले की सफाई के दौरान जेसीबी से गैस पाइपलाइन और पानी की पाइप फट गई। पाइप फटते ही एक ओर जहां गैस का तेज रिसाव शुरू हो गया। वहीं दूसरी ओर पानी फव्वारे की तरह सड़क पर बहने लगा। इस दोहरे संकट ने लखनऊ-वाराणसी मुख्य मार्ग को पूरी तरह प्रभावित कर दिया। जिससे भारी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।
जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह नगर पालिका द्वारा पुलिस लाइन क्षेत्र में नाले की सफाई का कार्य कराया जा रहा था। कार्य में लगी जेसीबी जैसे ही टीडी कॉलेज के दक्षिणी गेट के समीप नाले की खुदाई करने लगी। वैसे ही अंडरग्राउंड गैस पाइप और जलापूर्ति की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। गैस के रिसाव और पानी के तेज बहाव से सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। जाम में फंसे स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं समेत आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि लोग अपनी गाड़ियां छोड़कर पैदल रास्ता ढूंढने लगे। वहीं, हादसा होते ही मौके पर कार्य कर रहे नगर पालिका के कर्मचारी और जेसीबी चालक वहां से भाग खड़े हुए।सूचना मिलते ही प्रशासन और संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। गैस आपूर्ति विभाग ने रिसाव को नियंत्रित करने का प्रयास शुरू किया।जबकि जल निगम की टीम ने पानी के बहाव को बंद कराने के लिए पाइपलाइन की मरम्मत कार्य में जुट गई। पुलिस द्वारा मार्ग को डायवर्ट कर यातायात व्यवस्था बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।स्थानीय लोगों ने इस घटना को नगर पालिका की लापरवाही बताया और कहा कि बिना किसी सर्वे या मानचित्र के इस प्रकार जेसीबी से खुदाई कराना गंभीर दुर्घटना को आमंत्रण देना है। मामले की जांच की मांग की जा रही है।वही इस मौके पर सभासद अनिल कुमार यादव नगर पालिका के कर्मचारी सहित इंडियन ऑयल अडानी गैस के भी कर्मचारी मौजूद रहे।
Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow