
जौनपुर:थाना केराकत, सर्विलांस व स्वाट टीम की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय शातिर लुटेरा सहित 02 गिरफ्तार,एक आरोपी के पैर में लगी गोली।
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:थाना केराकत, सर्विलांस व स्वाट टीम की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय शातिर लुटेरा सहित 02 गिरफ्तार,एक आरोपी के पैर में लगी गोली।
2724784d-c7cb-47cf-923e-e044527193ea
केराकत,जौनपुर(उत्तरशक्ति)।थाना केराकत, सर्विलांस व स्वाट टीम की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय शातिर लुटेरा सहित 02 गिरफ्तार, एक आरोपी के पैर में लगी गोली। कब्जे से 01 मोटर साइकिल चोरी की,01 तमंचा 01 खोखा कारतूस, 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर,01 मोबाइल ओपो कम्पनी व लूट का 4.400 ग्राम गला हुआ सोना बरामद
पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध एवं अपराधियों एवं वाँछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण एवं दिशा – निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय के नेतृत्व में थाना केराकत पुलिस द्वारा दिनांक 05.07.2025 को रात्रि मे मुखबिर की सूचना कुसरना मे हुई चैन स्नैचिंग की घटना के आरोपी को पूरनपुर मजार के पास नहर पुलिया के चौराहे के पास गाणाबन्दी कर रोकने का प्रयास किया गया तो उक्त बदमाशान द्वारा अपने को पुलिस से घिरा देखकर पुलिस पर फायरिंग करने लगा आत्मरक्षार्थ मे पुलिस द्वारा गोली चलाने पर बदमाश चन्द्रदीप पटेल पुत्र शिवालाल पटेल निवासी दनियालपुर थाना शिवपुर जनपद वाराणसी के बायें पर मे गोली लगी जिससे वो घायल हो गया मौके पर पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार किया गया तथा प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी केराकत भेजवाया गया जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। तथा मौके पर एक आरोपी लवकुश पाल पुत्र जयहिन्दर पाल निवासी दनियालपुर थाना शिवपुर जनपद वाराणसी अंधेर का फायदा उठाकर फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है तथा पुलिस मुठभेड़ मे घायल आरोपी चन्द्रदीप पटेल द्वारा पुछताछ पर बताया कि उक्त लूट की चैन हमलोगो ने किशन ज्वैलर्स काशीराम आवास शिवपुर पर बेचा था जिसके आधार पर व मोबाइल नम्बर लोकेशन के आधार पर संजय सेठ पुत्र स्व0 शोभनाथ सेठ निवासी थानागद्दी थाना केराकत जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया जिसने उक्त लूट में चोरी गयी चैन को 20 हजार रुपये मे खरीदने व चैन को गला देने की बात स्वीकार करते हुए उक्त गली हुई सोने की चैन एक बटन के आकार का सोना वजन 4.400 ग्राम बरामद किया गया। उक्त के सम्बन्ध मे थाना केराकत पर मु0अ0सं0 181/25 धारा 109(1)/317(2)/318(2)/336(2) बी.एन.एस. व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार आरोपीगण का नाम व पता-
1-चन्द्रदीप पटेल पुत्र शिवालाल पटेल निवासी दनियालपुर थाना शिवपुर जनपद वाराणसी (घायल)
2-संजय सेठ पुत्र स्व0 शोभनाथ सेठ निवासी थानागद्दी थाना केराकत जनपद जौनपुर
आपराधिक इतिहास
1-चन्द्रदीप पटेल पुत्र शिवालाल पटेल निवासी दनियालपुर थाना शिवपुर जनपद वाराणसी (घायल)
1. मु0अ0सं0 298/23धारा 392/411/414 भा0द0वि0थाना मडुवाडीह जनपद वाराणसी
2. मु0अ0सं0 05/24धारा 10 गुण्डा अधिनियम थाना शिवपुर जनपद वाराणसी
3. मु0अ0सं0 93/19धारा 392/411 भा0द0वि0थाना शिवपुर जनपद वाराणसी
4. मु0अ0सं0 95/19धारा 392/411/504/506 भा0द0वि0थाना शिवपुर जनपद वाराणसी
5. मु0अ0सं0 598/20धारा 392/411 भा0द0वि0थाना शिवपुर जनपद वाराणसी
6. मु0अ0सं0 633/20धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना शिवपुर जनपद वाराणसी
7. मु0अ0सं0 157/25धारा 309(4)/317(2) बीएनएस थाना केराकत जनपद जौनपुर
8. मु0अ0सं0 181/25धारा 109(1)/317(2)/318(2)/336(2) बी.एन.एस. व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना केराकत जनपद जौनपुर
2-संजय सेठ पुत्र स्व0 शोभनाथ सेठ निवासी थानागद्दी थाना केराकत जनपद जौनपुर
1. मु0अ0सं0 137/22धारा 392/411 भा0द0वि0थाना सारनाथ जनपद वाराणसी
2. मु0अ0सं0 357/22धारा 392/411/413/414 भा0द0वि थाना कैण्ट जनपद वाराणसी
3. मु0अ0सं0 161/22धारा 392/411/413/414 भा0द0वि थाना लालपुर/पाण्डेयपुर जनपद वाराणसी
4. मु0अ0सं0 01/23धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना कैण्ट जनपद वाराणसी
5. मु0अ0सं0 80/25धारा 115(2)/352/351(2) बी.एन.एस.थाना केराकत जनपद जौनपुर
6. मु0अ0सं0 157/25धारा 309(2)/317(2) बीएनएस थाना केराकत जनपद जौनपुर
7. मु0अ0सं0 181/25धारा 317(2)/318(2) बी.एन.एस. थाना केराकत जनपद जौनपुर
बरामदगी का विवरणः
1-एक अदद मोटर साइकिल हीरो स्पेण्डर चोरी की
2-एक अदद तमंचा .315 बोर
3-एक अदद खोखा कारतूस .315 बोर
4- दो अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
5-एक अदद मोबाइल ओपो कम्पनी
6-4.400 ग्राम गला हुआ सोना लूट का
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
1.प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय थाना केराकत जनपद जौनपुर मय हमराह
2.निरीक्षक अपराध विजय शंकर यादव थाना केराकत जनपद जौनपुर
3.निरीक्षक के0के0 सिंह प्रभारी एसओजी टीम जौनपुर मय टीम
4.उ0नि0 प्रवीण यादव सर्विलांस सेल जौनपुर मय टीम
5.उ0नि0 धनुषधारी पाण्डेय थाना केराकत जनपद जौनपुर
6.उ0नि0 आशुतोष गुप्ता थाना केराकत जनपद जौनपुर
7.उ0नि0 युगल किशोर राय थाना केराकत जनपद जौनपुर
8.उ0नि0 अरविन्द कुमार सिंह थाना केराकत जनपद जौनपुर
9.हे0का0 विनोद यादव मय क्राइमटीम थाना केराकत जनपद जौनपुर