
जौनपुर:कोर्ट के आदेश पर बुलडोजर से ढहाया गया नवनिर्मित पुलिस बूथ
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।जफराबाद क्षेत्र में किरतापुर सेवईनाला के पास चारागाह की जमीन पर बने नव निर्मित पुलिस बूथ को हाई कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार शाम जेसीबी मशीन लगाकर ध्वस्त कर दिया गया। प्रशासन की देखरेख में हुई इस कार्यवाही को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।उल्लेखनीय है कि आम नागरिकों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से 5 मई को जफराबाद थाना क्षेत्र के किरतापुर सेवईनाला में सीओ सिटी देवेश सिंह व तत्कालीन थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव द्वारा एक नए पुलिस बूथ का उद्घाटन किया गया था। लेकिन उसी भूमि को किरतापुर निवासी राम बुझारत यादव ने ‘चारा गाह’ की जमीन बताते हुए हाई कोर्ट में जनहित याचिका (PIL) दाखिल कर दी थी।हाई कोर्ट में सुनवाई के बाद 3 जुलाई को आदेश पारित करते हुए पुलिस अधीक्षक एवं वर्तमान थाना प्रभारी जफराबाद को निर्देशित किया गया कि उक्त पुलिस बूथ को तत्काल प्रभाव से चारा गाह की भूमि से हटवाया जाए।
अदालती आदेश का अनुपालन करते हुए शुक्रवार शाम को तहसीलदार सदर सौरभ कुमार और थाना प्रभारी जफराबाद विश्वनाथ प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों की निगरानी में जेसीबी मशीन लगाकर पुलिस बूथ को ध्वस्त कर दिया गया।यह कार्यवाही प्रशासनिक सख्ती और न्यायालयीय निर्देशों के अनुपालन का स्पष्ट संकेत दे रही है। वहीं ग्रामीणों के बीच भी यह मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है।