
जौनपुर:पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड
शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए लगवाई गयी दौड़
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन जौनपुर में शुक्रवार परेड की ली गयी।सलामी, तत्पश्चात किया गया निरीक्षण।शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए लगवाई गयी दौड़।अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार करवाया गया ड्रिल।आज दिनांक 04.07.2025 को डा0 कौस्तुभ, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस बल के शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए समस्त पुलिसकर्मियों से दौड़ लगवायी गयी एवं अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए स्क्वायड ड्रिल एवं शस्त्राभ्यास करवाया गया। परेड में पुलिस लाईन का पुलिस बल, रिक्रूट आरक्षीगण तथा विभिन्न कार्यालयों में नियुक्त पुलिसकर्मी सम्मिलित हुए। परेड के दौरान सभी पुलिस कर्मियों और रिक्रूट आरक्षियों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए दौड़ लगवाई गई तथा अनुशासन और एकरूपता बनाए रखने हेतु टोलीवार ड्रिल कराई गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा मेंस, कैंटिन, बैरक , पुलिस आवासीय परिसर तथा रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन जौनपुर का निरीक्षण कर परिसर की समग्र व्यवस्था, बैरक व जेटीसी सेंटर आदि का जायजा लिया गया ।
तत्पश्चात पुलिस लाइन के आदेश कक्ष में सभी गार्द रजिस्टरों को चेक करते हुए क्वार्टर गार्द की सुरक्षा के संबंध मे गार्द कमांडर को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । सभी कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ-साथ उनके रहने खाने-पीने एवं अन्य समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी कर समस्या का निराकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया ।