
जौनपुर:दूसरी पत्नी के कहने पर कब्रिस्तान से निकला गया शव
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:दूसरी पत्नी के कहने पर कब्रिस्तान से निकला गया शव
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के शेख मोहम्मद मोहल्ला ससुराल में रहने वाले व्यक्ति की दूसरी पत्नी के कहने पर कब्र से लाश निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
सूत्रों के मुताबिक लाइन बाजार थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव निवासी फैजान उर्फ मुन्नू उम्र लगभग 42 वर्ष पहली पत्नी नेहा उर्फ़ पप्पी के साथ शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के शेख मोहामिद मोहल्ला ससुराल में रहकर घर ही में परचून की दुकान चलाता था। बुधवार सुबह उसकी मौत हो जाने के बाद उसे शहर के पुरानी बाजार पुलिस चौकी अंतर्गत खास हौज कब्रिस्तान भूमि में तीसरे पहर ले जाकर दफना दिया गया। जब यह बात उसकी दूसरी पत्नी सेनपैक्ट्री स्कूल के पास रहने वाली अजमेरा बंगालन को हुई तो उसने मौत को संदिग्ध जहर देकर करने की बात बताते हुए सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र कुमार नंदन के यहां प्रार्थना पत्र देकर लाश को कब्रिस्तान से निकलवा कर पोस्टमार्टम करवाने की मांग किया। गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट मौजूदगी में कब्रिस्तान से मृतक फैजान उर्फ मुन्नू की लाश को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया ताकि मौत का कारण स्पष्ट हो सके। इस दौरान शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा साथी जवानों के साथ मौजूद रहे।