
फूलपुर :फ़िरदौस जहाँ ख़ानम की अध्यक्षता जेड एफ एम फाउंडेशन की नए सदस्यों के साथ बैठक सम्पन्न
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
फूलपुर :फ़िरदौस जहाँ ख़ानम की अध्यक्षता जेड एफ एम फाउंडेशन की नए सदस्यों के साथ बैठक सम्पन्न
सामाजिक संगठन की नींव अच्छी सोच के साथ समाजसेवा के लिए किया जाना चाहिए:फ़िरदौस जहाँ ख़ानम
फूलपुर,आजमगढ़ (उत्तरशक्ति)।जेड एफ एम फाउंडेशन द्वारा नए सदस्यों के साथ एक अहम बैठक मुख्य कार्यालय फूलपुर में संम्पन हुई। संस्था में शामिल हुए नए सदस्यों संग इस बैठक की अध्यक्षता संगठन की अध्यक्ष फ़िरदौस जहाँ ख़ानम ने किया। उन्होंने नए सदस्यों का स्वागत किया ।अपने संबोधन कहा की, सामाजिक संगठन की नींव अच्छी सोच के साथ समाजसेवा के लिए किया जाना चाहिए और समाज के प्रति समर्पित सभी लोगों का ज़ेड एफ एम में स्वागत है।संस्था आप सभी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज में जरूरतमंदों दबे कुचले पिछड़ों को उनका हक किसी भी माध्यम से दिलाने के लिए कार्य करती रहेगी और सामाजिक सेवा में महिलाओं की भागीदारी आप सभी के माध्यम से सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने आपने अपने सम्बोधन में ज़ोर देकर कहा की हम सब पूरी ईमानदारी और ताक़त के साथ जेड एफ एम के साथ खड़े रहेंगे ।रफीक फूलपुरी, मनोज गुप्ता, राहुल कुमार आंचल, मदनलाल ने भी किया इस अवसर पर सूरज कुमार, रामकेवल यादव नरेश कुमार शमशाद अहमद तैयब खान मुकेश कुमार इरशाद, अरविंद कुमार, जुल्मी, विजेंद्र कुमार, वसीम अख्तर, वकास अहमद,राजेश कुमार, दिवाकर रामकिशन, सुनील, तिवारी विनोद लालजीत,रामहित राव राजदेव, सचिन कुमार, शिवम बरनवाल, अंगद, दानिश, अज़ीम, वसीम, नरेश, गोविन्द विन्द, आयुष्मान सहित आदि लोग रहे।