
जौनपुर के युवा वैज्ञानिक डॉ. आशुतोष मौर्य की अमेरिका के प्रतिष्ठित हीरसिंक स्कूल ऑफ मेडिसिन में नियुक्ति
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर के युवा वैज्ञानिक डॉ. आशुतोष मौर्य की अमेरिका के प्रतिष्ठित हीरसिंक स्कूल ऑफ मेडिसिन में नियुक्ति
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।जिले के लखनपुर गांव के निवासी डॉ. आशुतोष कुमार मौर्य ने शिक्षा और शोध के क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धियाँ हासिल कर जनपद का नाम अंतरराष्ट्रीय पटल पर गौरवपूर्वक अंकित किया है।उन्हें अमेरिका के प्रतिष्ठित हीरसिंक स्कूल ऑफ मेडिसिन, यूनिवर्सिटी ऑफ अलबामा, बर्मिंघम में पोस्टडॉक्टोरल रिसर्चर के रूप में नियुक्त किया गया है।
डॉ. आशुतोष, डॉ. लालजी मौर्य एवं श्रीमती मान्ती मौर्य के सुपुत्र हैं। उनकी शिक्षा की नींव जौनपुर स्थित डॉ. रिज़वी लर्नर्स अकादमी में पड़ी, जिसके बाद उन्होंने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से बायोटेक्नोलॉजी में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। इसके पश्चात उन्होंने केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय से जीनोमिक विज्ञान में एम.एससी. किया। जहाँ वे विश्वविद्यालय के शीर्ष 5 छात्रों में शामिल रहे।उन्होंने पीएचडी केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के जैव रसायन विभाग से कैंसर बायोलॉजी विषय में पूर्ण की, जिसमें उनका शोध लीवर कैंसर पर केंद्रित था।