
जौनपुर:पत्रकार संगठन के अध्यक्ष को बदनाम करने की कोशिश,संगठन ने सौंपा ज्ञापन
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद (पंजीकृत) के जिला अध्यक्ष तामीर हसन शीबू द्वारा एक क्लिनिक की अवैध गतिविधियों के विरुद्ध की गई शिकायत के बाद अब लेडी डॉक्टर और उनके सहयोगी फेसबुक यूजर द्वारा उन पर पैसे मांगने का मनगढ़ंत आरोप लगाया गया है।
वरिष्ठ पत्रकार को बदनाम करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति एवं डॉक्टर द्वारा निराधार तथ्यहीन अपमानजनक दुर्भावनापूर्ण प्रचार कर झूठे और भ्रामक पोस्ट किए गए।
आरोप है कि उक्त डॉक्टर अपने क्लीनिक पर अवैध रूप से गर्भ गिरवाने का कार्य करती है उक्त सम्बद्ध में एक कुंवारी लड़की और डॉक्टर के बीच मोबाइल फोन से वार्ता का ऑडियो भी वायरल हुआ था।जिसके बाद डॉक्टर ने फेसबुक पर अपना वीडियो जारी कर तामीर पर पैसे लेने का आरोप लगाया था ।
इसकी शिकायत राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की कमेटी द्वारा एसपी सिटी, जिलाधिकारी जौनपुर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर को ज्ञापन सौंप कर डॉक्टर की जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग की है। जिसमें उन्होंने उक्त लोगों से अपनी जान का खतरा भी जताया है।
उक्त मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मी ने बताया कि मामले की जांच वह स्वयं कर रही है अगर क्लिनिक पर ऐसा कुछ होता पाया गया या नियम विरुद्ध क्लीनिक का संचालन हो रहा होगा तो उन पर कार्यवाही की जाएगी।
वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है।
दर्जनों की संख्या में पहुंचे पत्रकारों ने डीएम कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा एवं मांग किया कि उक्त क्लिनिक की संचालिका एवं उक्त व्यक्ति के ऊपर विधिक कानूनी कार्रवाई हो जिससे देश के चतुर्थ स्तंभ पत्रकारिता की गरिमा पर ठेस न पहुंचे एवं दर्जनों की संख्या में पहुंचे पत्रकारों ने कहा कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो आगे का आंदोलन तय किया जाएगा। उक्त अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश शर्मा मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार गौतम, मंडल प्रभारी अमन विश्वकर्मा,जिला प्रभारी शशिकान्त मौर्य,स्वतंत्र कुमार, जिला उपाध्यक्ष इम्तियाज़ सिद्दीकी ,संजय सिंह ,इज़हार हुसैन ,जिला महा सचिव मनीष श्रीवास्तव ,रियाजुल हक़,राहुल गुप्ता,अनवर हुसैन, जिला सचिव रवि केसरी ,सुजीत वर्मा ,कलीम सिद्दीकी ,विधिक सलाहकार अमित तिवारी ,मोहम्मद अल्ताफ ,मोहम्मद हारून, मड़ियाहु तहसील अध्यक्ष रवि सिन्हा ,गंगेश निगम ,कपिल देव सिंह ,हिमांशु विश्वकर्मा ,अभिषेक,सिकंदर भारती,शाहगंज तहसील अध्यक्ष प्रतिनिधि चन्दन जायसवाल, शशांक शेखर ,विजय उपाध्याय ,शैलेन्द्र अग्रहरी ,बदलापुर तहसील अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ,संतोष कुमार ,मछली शहर तहसील अध्यक्ष विशाल गौतम ,दीप नारायण ,उपाध्याय इत्यादि पत्रकार मौजूद रहे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी मोहम्मद अरशद ने दी।